बाड़मेर. विश्व एड्स दिवस के मौक पर राजकीय अस्पताल परिसर के एमसीएच परिसर से जन जागरूकता रैली निकाली गई. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः अस्पताल परिसर पहुंचकर समाप्त हुई. इस दौरान नर्सिंग स्टूडेंट्स हाथों में तख्तियां लिए एड्स के प्रति जन जागरूकता संदेश देते नजर आए. मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कमलेश चौधरी ने बताया कि एचआईवी संक्रमण को जड़ समाप्त करने के लिए आमजन में जागरूकता बेहद जरूरी है.
उन्होंने कहा कि सरकार एचआईवी रोगियों को लेकर बेहद संवेदनशील है. गौरतलब है कि दुनियाभर में हर साल एचआईवी संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स दिवस मनाया जाता है.