बाड़मेर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बाड़मेर में आयोजित होने वाला जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह का निधन होने की वजह से राजकीय शोक होने के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया.
दरअसल, बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला शक्ति को प्रोत्साहन और सम्मान समारोह भगवान महावीर टाउन हॉल में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, सभापति दिलीप माली महिला के मुख्य अतिथि में कार्य शुरुआत की गई. लेकिन जैसे ही पूर्व राज्यपाल के निधन की जानकारी मिलने पर कार्यक्रम में 2 मिनट का मौन रख पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया.
महिला एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बाड़मेर के महावीर टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होना था. लेकिन पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह के निधन से राजकीय शोक की वजह से कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आगामी दिनों में आयोजित कर इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन और सम्मान योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिका वर्ग में 10वीं और 12वीं तीनों संकाय में उत्तम अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा.
पढ़ें- वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा में बाड़मेर से पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद सहित दर्जनभर बड़े नेता शामिल
बता दें कि राजस्थान और गुजरात के पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह का सोमवार तड़के उत्तर प्रदेश के एक अस्पताल में निधन हो गया. सिंह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. पूर्व राज्यपाल के निधन पर प्रदेश में 1 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. जिसके चलते अंतराराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.