बाड़मेर. अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजस्थान के बाड़मेर की रूमा देवी 25 दिनों की अमेरिका की यात्रा (Ruma Devi in America) पर हैं. डॉ. रूमा देवी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका (राना) और भारतीय वाणिज्य महादूतावास के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत की. समारोह को संबोधित करते हुए रूमा देवी ने कहा कि वर्तमान समय में दिनों-दिन हो रहे आधुनिक परिवर्तन में भी हम सभी को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने की महत्ती जरूरत है. इस बदलते परिवेश में अपने पारंपरिक पहनावे और बोली को संजोकर रखना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है.
न्यूयॉर्क में बसे भारतीय समुदाय के बीच महिला सशक्तिकरण और नया भारत को लेकर आयोजित कार्यशाला में रूमा देवी ने भारतीय अमेरिकी कम्युनिटी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सशक्त महिला-सशक्त भारत की पहचान है. महिला आर्थिक रूप से मजबूत होगी तभी परिवार और देश मजबूत होगा. रूमा देवी ने इस दौरान कार्यक्रम एवं प्रीतिभोज में शामिल प्रवासी भारतीयों को राजस्थान और बाड़मेर आने का न्यौता भी दिया.
पढ़ें- आसान नहीं रहा रूमा देवी का सफर, चंदा इकट्ठा कर शुरू किया था काम
इस दौरान राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका (राना) न्यूयॉर्क के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने कहा कि रूमादेवी द्वारा किए जा रहे महिला सशक्तिकरण के कार्यो से भारत की छवि और अधिक मजबूत हो रही है. कांसुलेट जनरल ऑफ इंडिया के रणधीर जयसवाल ने रूमा देवी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमें दूसरी बार आपका स्वागत करने का अवसर मिला. हमें आप पर गर्व है आप जैसी नारी शक्ति की बदौलत ही आज देश की संस्कृति पुनर्जीवित हो रही है.
21 अगस्त को विश्व विख्यात इंडिया डे परेड में लेंगी भाग- डॉ. रूमा देवी 20 अगस्त को राजस्थान मेडिकल एल्यूमिनी एसोसिएशन (राजमाई) की ओर से न्यूयाॅर्क में होने वाले वूमन फोरम कॉन्फ्रेंस के प्रोग्राम में भाग लेगी. रूमा देवी 21 अगस्त को फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव पर न्यूयाॅर्क में आयोजित होने वाली विश्व विख्यात इंडिया डे परेड में सेलिब्रिटी के रूप में भाग लेंगी. इस परेड में फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन, भारतीय गायक शंकर महादेव सहित कई हस्तियां शामिल हो रही है.
गौरतलब है कि डॉ. रूमा देवी अमेरिका की यात्रा पर हैं. इस दौरान वॉशिगंटन, न्यूयॉर्क, ह्युस्टन सहित कई शहरों में विभिन्न संगठनों और प्रवासी भारतीयों की ओर से 14 से 31 अगस्त तक अलग-अलग जगहों पर सम्मान समारोह आयोजित होने वाले कार्यक्रमो में शामिल होंगी. बता दें कि रूमा देवी को इससे पहले 2020 में अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की इंडिया कॉन्फ्रेंस में स्पीकर के तौर पर आमंत्रित किया गया था.