बाड़मेर. मेड़ता सिटी की रहने वाली 75 वर्षीय छोटी देवी की हत्या का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. बुधवार को बाड़मेर में प्रजापति युवा शक्ति संगठन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने छोटी देवी हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है.
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो 7 सितंबर को मेड़ता सिटी एसडीएम कार्यालय के आगे प्रजापत समाज महापड़ाव कर प्रदर्शन करेगा.
ज्ञापन देने आए प्रजापत समाज के युवाओं ने बताया कि मेड़ता सिटी निवासी 75 वर्षीय छोटी देवी प्रजापत की कुछ लोगों ने बुरी तरह से मार कर उनके गहने लूटकर लाश को एक सुनसान खंडहर में फेंक दिया था. उक्त घटना को 70 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रजापत समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है.
पढे़ं- नागौर: 108 एम्बुलेंस के रीजनल मैनेजर ने कर्मचारियों का किया सम्मान
इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश भर में ज्ञापन देकर उक्त मामले की निष्पक्ष और जल्द कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. समाज के युवाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने समय रहते इस मामले में ध्यान नहीं दिया, तो आगामी 7 सितंबर को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रजापत समाज मेड़ता सिटी एसडीएम कार्यालय के आगे महापड़ाव डालने को मजबूर हो जाएंगे.
युवाओं ने कहा कि, सरकार इस पूरे मामले में संज्ञान ले और तुरंत प्रभाव से हत्यारों की गिरफ्तारी कर पीड़ित परिवार को न्याय दें. अन्यथा इस कोरोना काल में मजबूरन हमें आंदोलन की राह पकड़ना पड़ेगी, और अगर ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलता है, तो उसकी जिम्मेदारी संपूर्ण प्रशासन एवं राजस्थान सरकार की ही रहेगी.