बालोतरा (बाड़मेर). डीआरजे राजकीय कन्या महाविद्यालय में मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होकर 1 बजे संपन्न हुआ. डीआरजे से एनएसयूआई अध्यक्ष पद से प्रत्याशी भावना लखारा हैं. इसके साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद के लिए मैना चौधरी ने अपना मतदान किया. मैना चौधरी ने बताया की छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीत होगी.
वहीं एमबीआर राजकीय महाविद्यालय से एनएसयूआई अध्यक्ष पद के दावेदार गिरधारी लाल चौधरी ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र उठ चुके हैं. इसलिए अब एनएसयूआई का परचम लहराएगा. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार देवाराम भील का कहना है कि दोनों ही पार्टियों ने छात्र नेताओं और छात्रों की अनदेखी की जा रही है. इसलिए वे चुनावी मैदान में उतरे हैं. उनकी जीत सुनिश्चित है.
पढ़ेंः बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, दो टैंकरों में भिडंत में 3 की मौत
पुलिस की तरफ से आला अधिकारियों का जाप्ता कॉलेज के बाहर तैनात कर दिया गया था. किसी भी सामाजिक व्यक्ति को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था. वहीं, जो भी छात्र कॉलेज से है, उसके पहचान पत्र को चेक कर के उसे अंदर प्रवेश दिया जा रहा था. वही उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने भी दोनों महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान करने की बात कही थी.