बाड़मेर. जिले में लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने शहर में रूच मार्च निकाला और लोगों से घर में रहने की अपील की. इस दौरान लोगों ने रूट मार्च के कई स्थानों पर अपने मकानों पर छत पर खड़े लोगों ने पुष्प वर्षा की और तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा.
पढ़ें- Special: लॉकडाउन में काम बंद, तो मजबूरी में छोटे कामगारों ने बदल लिया काम
रूट मार्च के दौरान हमीरपुरा मुख्य मार्ग पर जगह जगह पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन के जवानों और अधिकारियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
पूरे रास्ते में सड़क के दोनों और खड़े होकर लोगों ने कोरोना वॉरियर्स का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया. इस दौरान कोरोना वॉरियर्स ने भी उत्साहवर्धन के लिए लोगों का आभार जताया.
पढ़ें- पुलिस कर्मचारी ने ही प्रशासन से छिपाकर विदेशी युवती को दी पनाह
कोरोना वॉरियर्स का स्वागत कर रहे शहरवासी पुरुषोत्तम सोलंकी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जो सामाजिक दूरी रखने की व्यवस्था के लिए सभी को जागरूक करने और प्रशासन द्वारा जिस प्रकार से हमारे मॉनिटरिंग की जा रही है. उसको लेकर हमीरपुरा के स्थानीय लोगों ने आज पुलिस प्रशासन का पुष्प वर्षा कर हौसला अफजाई की.