बाड़मेर. जिले में आए दिन कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. ऐसे में स्थिति और भयावह होती जा रही है, बावजूद इसके कई लोग ऐसे भी है जो कोरोना महामारी को हल्के में लेकर लगातार लापरवाही बरत रहे हैं और अनावश्यक रुप से अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं कुछ दुकानदार दुकान बंद करने के बाद बेवजह दुकानों के आगे जमावड़ा लगा कर लोगों को बैठा ले रहे हैं, जिसके बाद ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ शनिवार को बाड़मेर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए कई लोगों को पकड़कर संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा है.
यह भी पढ़ें: दो राहत भरी खबरें : राजस्थान को अब हर महीने मिलेंगे 8 लाख 40 हजार रेमडेसिविर, रूस से आए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
वहीं, हेड कांस्टेबल बाबूलाल ने बताया कि रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू है ऐसे में उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद करने के बाद दुकानों के आगे बेवजह जमावड़ा लगा कर बैठ जाते हैं, तो वहीं कई लापरवाह लोग बिना काम के ही अपने घरों से घूमने के लिए निकल पड़ते हैं. ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि, अब तक 18 लोगों को पकड़ा जा चुका है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.