बाड़मेर. पायलट गुट की अगुवाईकर्ता माने जाने वाले नेता और विधायक हेमाराम चौधरी पहली बार पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हुए. दरअसल कांग्रेस की ओर से जिला मुख्यालय पर पदयात्रा का आयोजन किया गया था. जबसे गहलोत और पायलट गुट आमने-सामने हुए हैं उसके बाद से ही पूर्व राजस्व मंत्री और वर्तमान विधायक हेमाराम चौधरी ने पार्टी की गतिविधियों में नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन पहली बार किसानों के मामले में हेमाराम चौधरी राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और विधायक मदन प्रजापत के साथ पदयात्रा के दौरान ट्रैक्टर पर बैठे नजर आए.
पदयात्रा के दौरान वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी हरीश चौधरी के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर मोदी सरकार के किसान कानूनों का विरोध करते नजर आए. इस दौरान अहिंसा सर्किल पर पदयात्रा में भाषण के दौरान हेमाराम चौधरी ने कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार को गरजते हुए आरोप लगाया कि जिस तरीके से 3 महीना से किसी कानूनों को लेकर किसान धरने प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार वापस लेने को तैयार नहीं हैं. यह कानून उद्योगपतियों के लिए है, इससे आने वाले समय में किसान पूरी तरीके से बर्बाद हो जाएंगे.
पढ़ें- पुडुचेरी सियासी घटनाक्रम पर लोढ़ा का ट्वीट, कहा- मोटा भाई की पूरी तैयारी, अगली महाराष्ट्र की बारी
हेमाराम चौधरी ने कहा कि अब समय आ गया है, जब किसान अपने हक को को लेकर सरकार के खिलाफ खड़ा हो जाए. हेमाराम चौधरी ने कहा कि हम आगे भी कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार को सड़कों पर गेट से नजर आएंगे. मैं किसानों से अपील करता हूं कि कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी आवाज को बुलंद करें.