बाड़मेर. जिले में अभी तक कोरोना को लेकर कोई बुरी खबर नहीं आई है. अब बाड़मेर के प्रशासन और नगर परिषद ने लॉकडाउन की कड़ी पालना के लिए एक कदम उठाया है. जिसके तहत खाने पीने का सामान के साथ ही फल, फ्रूट और दूध के लिए लोगों को घर से निकलने की जरूरत नहीं है. सामान के लिए केवल आप लोगों को फोन करना है और बाजार के भाव से सामान अपने आप पहुंच जाएगा.
फोन या व्हाट्सएप करने पर मिल जाएगा सारा सामान बाड़मेर प्रशासन और नगर परिषद ने 40 ऐसी दुकानों की लिस्ट जारी की है जिसको व्हाट्सएप पर या फोन करने पर सामान घर पहुंचाया जाएगा. बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा के अनुसार आज हमने 40 दुकानों के आसपास की एक लिस्ट जारी की है जिसके अंदर बाड़मेर शहर के लोगों को फोन करने पर खाने-पीने की सामान के साथ दूध और सब्जी का सामान घर बैठे ही मिल जाएगा. इसका मकसद सिर्फ इतना है कि लोग घरों से बाहर ना निकले और उन्हें खाने-पीने की कोई दिक्कत ना हो. नगर परिषद सभापति दिलीप माली के अनुसार मुख्यमंत्री इस महामारी को लेकर बहुत चिंतित है, इसलिए हमने भी यह कदम उठाया है कि लोग घरों से बाहर ना निकले. साथ ही उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े. अब शहर के लोगों जो लिस्ट हमने 40 दुकानों के आसपास की जारी किए हैं. उस पर फोन करने पर खाने-पीने का सामान बाजार भाव से मिल जाएंगे.
ये पढ़ें- LOCKDOWN: D-MART और BIG BAZAR करेगा डोर-टू-डोर राशन सप्लाई
लोगों से इतनी अपील करते हैं कि लोग घर से बाहर ना निकले और अगर किसी भी चीज की जरूरत है तो उन नंबर पर फोन कर सामान मंगवा लें. गौरतलब है कि बाड़मेर नगर परिषद के इस अनूठे कदम से सोशल डिस्टेंस की पालना जरुर होगी.