बालोतरा (बाड़मेर). जिले के भोजासर में मिले कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए 3 लोगों को मेडिकल टीम ने जांच के लिए बालोतरा अस्पताल में भेजा है. इनमें एक युवक पचपदरा थाने में दूध की सप्लाई करता था. सोमवार को बायतु के भोजासर निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया था.
जानकारी के अनुसार भोजासर निवासी एक मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति को उपचार के लिए शनिवार को कुछ लोग बोलेरो से जोधपुर अस्पताल लेकर गए थे. नमूना लेने पर मानसिक रोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद मेडिकल टीम ने संपर्क में आए सभी व्यक्तियों के घर जाकर होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी. साथ ही घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है.
पढ़ें- लॉकडाउन 3.0 में भी जोधपुर में बंद रहेंगे बाजार, प्रशासन ने लागू की नई व्यवस्था
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए दो युवकों को मेडिकल टीम ने बालोतरा अस्पताल पहुंचाया है. आगे भी इनके संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है. कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया एक युवक पचपदरा पुलिस थाने में दूध की सप्लाई भी करता था. इसके संपर्क में आने के बाद पचपदरा पुलिस थाने में खाने खाना बनाने वाले को भी 108 एम्बुलेंस से बालोतरा अस्पताल भेजा गया. डॉक्टर दीपक गोयल ने पचपदरा पुलिस थाना के समस्त स्टाफ को एहतियात के तौर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.