बाड़मेर. शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत 3 दिन पूर्व श्रवण सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने 24 घंटे में ही दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया था. पकड़े गए आरोपियों में एक एसपी के वाहन चालक नेम सिंह का पुत्र है, ऐसे में मामले को बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को हेड कांस्टेबल नेम सिंह को निलंबित कर दिया था. वहीं इस पूरे मामले में अब तूल पकड़ता जा रहा है.
पढ़ें- अलका गुर्जर ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, आधे घंटे की मुलाकात के दौरान राजस्थान का दिया पूरा फीडबैक
जहां मंगलवार को हेड कांस्टेबल नेम सिंह के समर्थन में बड़ी संख्या में लोगों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करने और जांच अधिकारी बदलने की मांग की.
ज्ञापन देने आए बलवंत सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले श्रवण सिंह नामक युवक की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद समाज विशेष की 5-7 अगुवाओ ने अपनी निजी हितों और स्वार्थ की पूर्ति में वाहन चालक नेम सिंह को टारगेट किया है, जो कि इन लोगों के गलत धंधों में सहयोग नहीं करते हैं और नेम सिंह को पद से हटाने के उद्देश्य से पुलिस पर अवैध दबाव बनाया और सोशल मीडिया पर भी उक्त नेम सिंह के विरुद्ध अनर्गल टिप्पणियां भी की.
इस पूरे मामले को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. लिहाजा आज हमने एएसपी को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए, जो दोषी हो उसको सजा दी जाए. इसके अलावा इस पूरे मामले की जांच राजपूत पुलिस अधिकारी की वजह किसी अन्य अधिकारी को सौंपी जाए, ताकि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो सके.
एएसपी नरपत सिंह ने बताया कि इन लोगों ने ज्ञापन लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में इन्होंने निष्पक्ष जांच करने और जांच अधिकारी बदले की मांग की है. उन्होंने कहा कि ज्ञापन देने आए प्रतिनिधिमंडल के लोगों को भरोसा दिलाया है कि पुलिस इस पूरे मामले में बिना किसी दबाव के निष्पक्ष जांच करेगी, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इन्होंने जांच अधिकारी को बदलने की बात की है. इनकी इस बात को पुलिस अधीक्षक के सामने रखा जाएगा.