ETV Bharat / state

चौहटन में दो साल से एक्स-रे मशीन तालों में बंद, मरीज परेशान - Rajasthan News

चौहटन के सीएचसी में लाखों रुपए की एक्स-रे मशीन बेकार पड़ी है. ऐसे में एक्स-रे सुविधा नहीं मिलने के कारण मरीज बार महंगी दरों पर से एक्स-रे करवाने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं सिर्फ ऑपरेटर नहीं होने से सीएचसी में एक्स-रे सुविधा का अभाव है.

बाड़मेर न्यूज, Chohtan CHC
चौहटन में दो साल एक्स-रे मशीन तालों में बंद
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 7:55 PM IST

चौहटन (बाड़मेर). कस्बे में स्थित राजकीय सीएचसी में उपलब्ध सरकारी सुविधाएं तालों में कैद होती जा रही है. पिछले दो साल से यहां की एक्स-रे मशीन की सुविधा पर ताला लगा है. वहीं राज्य सरकार के ओर से उपलब्ध करवाई गई दूसरी एक्स-रे मशीन भी तालों में कैद हो गई है. एक्स-रे सुविधा नहीं मिलने के कारण संबंधित मरीज एवं उनके परिजन बाजार में महंगी दरों पर से एक्स-रे करवाने को मजबूर हो रहे हैं.

चौहटन में दो साल एक्स-रे मशीन तालों में बंद

ऐसा नहीं है कि यहां लगी एक्सरे मशीन खराब हो. यहां एक्स-रे रूम पर महज इस वजह से ताला चढ़ा हुआ है क्योंकि यहां से नियुक्त एक्स-रे ऑपरेटर ही उपलब्ध नहीं है. यहां कार्यरत ऑपरेटर का दो साल पहले बाड़मेर तबादला हो जाने से यह पद रिक्त हुआ था. जिस पर नियुक्ति के लिए न तो विभाग ने कार्यवाही की और न ही यहां के जनप्रतिनिधियों ने सतर्कता दिखाई है. ऑपरेटर का तबादला होने से बाद नए ऑपरेटर की नियुक्ति भी नहीं होने से आमजन की सुविधा पर ताले लग गए, जो दो साल बाद भी नहीं खुल पा रहे हैं. फिलहाल, सीएचसी प्रभारी के अनुसार एक्स रे मशीन लगी हुई है लेकिन ऑपरेटर की नियुक्ति नहीं होने से यह सुविधा बंद है. एक्स-रे ऑपरेटर नियुक्त होने पर इसे चालू कर पाएंगे. नियुक्ति नहीं होने से गरीब परिवारों के मरीज और उनके परिजनों को भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें. बाड़मेर: जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई मांग, जटिया समाज के लोगों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

इस संबंध में स्थानीय कस्बेवासी और ग्रामीणों ने विभाग और जनप्रतिनिधियों को ऑपरेटर की नियुक्ति को लेकर कई बार अवगत करवाया लेकिन उनकी मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है. उन्होंने एक बार फिर इस सुविधा को बहाल करवाने की मांग करते हुए अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है.

चौहटन (बाड़मेर). कस्बे में स्थित राजकीय सीएचसी में उपलब्ध सरकारी सुविधाएं तालों में कैद होती जा रही है. पिछले दो साल से यहां की एक्स-रे मशीन की सुविधा पर ताला लगा है. वहीं राज्य सरकार के ओर से उपलब्ध करवाई गई दूसरी एक्स-रे मशीन भी तालों में कैद हो गई है. एक्स-रे सुविधा नहीं मिलने के कारण संबंधित मरीज एवं उनके परिजन बाजार में महंगी दरों पर से एक्स-रे करवाने को मजबूर हो रहे हैं.

चौहटन में दो साल एक्स-रे मशीन तालों में बंद

ऐसा नहीं है कि यहां लगी एक्सरे मशीन खराब हो. यहां एक्स-रे रूम पर महज इस वजह से ताला चढ़ा हुआ है क्योंकि यहां से नियुक्त एक्स-रे ऑपरेटर ही उपलब्ध नहीं है. यहां कार्यरत ऑपरेटर का दो साल पहले बाड़मेर तबादला हो जाने से यह पद रिक्त हुआ था. जिस पर नियुक्ति के लिए न तो विभाग ने कार्यवाही की और न ही यहां के जनप्रतिनिधियों ने सतर्कता दिखाई है. ऑपरेटर का तबादला होने से बाद नए ऑपरेटर की नियुक्ति भी नहीं होने से आमजन की सुविधा पर ताले लग गए, जो दो साल बाद भी नहीं खुल पा रहे हैं. फिलहाल, सीएचसी प्रभारी के अनुसार एक्स रे मशीन लगी हुई है लेकिन ऑपरेटर की नियुक्ति नहीं होने से यह सुविधा बंद है. एक्स-रे ऑपरेटर नियुक्त होने पर इसे चालू कर पाएंगे. नियुक्ति नहीं होने से गरीब परिवारों के मरीज और उनके परिजनों को भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें. बाड़मेर: जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई मांग, जटिया समाज के लोगों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

इस संबंध में स्थानीय कस्बेवासी और ग्रामीणों ने विभाग और जनप्रतिनिधियों को ऑपरेटर की नियुक्ति को लेकर कई बार अवगत करवाया लेकिन उनकी मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है. उन्होंने एक बार फिर इस सुविधा को बहाल करवाने की मांग करते हुए अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.