बाड़मेर. पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में टिड्डी बेकाबू हो गई है. पाकिस्तान देश के 4 राज्यों में से तीन में टीडी का खतरा बना हुआ है. जनता के भारी आक्रोश के बाद हवाई स्प्रे करवाया जा रहा है. भारत से ही कुछ दूर पाकिस्तान के मीरपुर जिले के एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के अधिकारियों ने भारत को आश्वासन दिया कि 10000 हेक्टर में टिड्डी के खिलाफ कंट्रोल करने का कार्यक्रम चल रहा है. खुद प्रधानमंत्री इमरान खान इसको लेकर गंभीर है 3 दिन पहले ही इमरान खान ने केंद्रीय मंत्री को मीरपुर भेजा था. वहीं मानसून पूर्व बारिश और साथ में तेज आंधी को देखते हुए जहाज तैनात किए गए हैं. पाकिस्तान के मुनाबाव में बुधवार को सुबह भारत और पाकिस्तान की नियंत्रण संगठन के अधिकारियों के मध्य इस विषय पर 4 घंटे तक वार्तालाप चली.
पाकिस्तान के अधिकारियों ने भारत को आश्वासन दिया कि 10 हजार हेक्टेयर में टिड्डी के खिलाफ कंट्रोल करने का कार्यक्रम चल रहा है खुद प्रधानमंत्री इमरान खान इसको लेकर गंभीर है 3 दिन पहले ही इमरान खान ने केंद्रीय मंत्री को मीरपुर भेजा था.
भारत चिंतित हवा की दिशा के अनुकूल मिलने पर फिर से राजस्थान की तरफ आ सकती है. वर्ष 1993 के बाद यह पहला मौका होगा जब पाकिस्तान की जिला क्षेत्र में पहुंच चुकी है इस बैठक में भारत के वैज्ञानिकों के साथ जुड़े थे इन सब को लेकर बॉर्डर के जिलों को अलर्ट पर घोषित कर दिया गया है. टीडी विभाग की ओर से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर दी गई है. अधिकारी बॉर्डर के इलाकों से हर घंटे फीडबैक लेते नजर आ रहे हैं.