बाड़मेर. जोधपुर में पाकिस्तान के 11 हिंदू शरणार्थियों की मौत के बाद से ही इस पूरे मामले को लेकर पाक विस्थापित संगठन सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रहे हैं. इश कड़ी में गुरुवार को पाक विस्थापितों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही जोधपुर जिले के देचू थाना क्षेत्र में हुए 11 हिंदू शरणार्थियों की मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की.
पाक विस्थापित संघ के अध्यक्ष नरपत सिंह धारा ने बताया कि हिंदू शरणार्थी पाकिस्तान से अत्याचार और जुल्म से तंग आकर यहां आए, लेकिन उन्हें यहां पर भी असामाजिक तत्वों ने सुकून से जीने नहीं दिया.
वहीं जोधपुर जिले के देचू गांव में पाक विस्थापित एक ही परिवार के 11 सदस्यों की रहस्यमई मौत के बाद से पाक विस्थापितों में रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि इस तरह से हिंदू शरणार्थियों की रहस्यमई मौत के बाद पाक शरणार्थी परिवारों में डर और खौफ का माहौल है. वहीं गुरुवार को महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उक्त प्रकरण की सीबीआई से जांच करवा कर न्याय दिलाने की मांग की है.
गौरतलब है कि जोधपुर जिले के देचू थाना अंतर्गत गत 8 अगस्त को एक खेत में पाकिस्तान से आए एक विस्थापित परिवार के 11 लोगों के शव मिले थे. यह सभी आदिवासी भील समुदाय से हैं, जो करीबन 8 साल पहले पाकिस्तान से सिंध प्रांत से भारत आए थे और फिर वापस नहीं लौटे.
पढ़ेंः विधानसभा सत्र में भाजपा लाएगी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, विधायक दल की बैठक में निर्णय
बताया जा रहा है कि यह परिवार खेत किराए पर लेकर मेहनत मजदूरी कर रहा था, लेकिन अचानक ही इस परिवार के 11 सदस्यों की रहस्यमई मौत के बाद से हर कोई अचंभित है. वहीं पाक विस्थापित परिवारों में इस मामले को लेकर रोष है और उक्त मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग कर रहे हैं.