बाड़मेर. राजस्थान कांग्रेस में राजनीतिक भूचाल का दौर जारी है. हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद अब पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने भी अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत के संकेत दिए हैं. मदन प्रजापत ने ईटीवी भारत से कहा कि बाड़मेर जिले में कांग्रेस के विधायक हैं, लेकिन कलेक्टर और एसपी और अधिकारी सिर्फ एक मंत्री की सुनते हैं.
पढे़ं: Exclusive: सचिन पायलट को भी नहीं थी हेमाराम चौधरी के इस्तीफे की भनक
मदन प्रजापत ने ईटीवी भारत को फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि एनकाउंटर के नाम पर कमलेश प्रजापत की हत्या कर दी गई. लेकिन इस मामले में भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. ना ही इस मामले में कलेक्टर और एसपी ने मेरी बातें सुनी.
इतना ही नहीं विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि कोरोना में उन्होंने कलेक्टर को यह नसीहत दी थी कि वह किसी के दबाव में काम ना करें. कुल मिलाकर हेमाराम चौधरी के बाद अब मदन प्रजापत ने भी अपनी आवाज उठाना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब कांग्रेस के लिए इन दोनों विधायकों को मनाना बड़ा चैलेंज होगा.