बाड़मेर. जिले के धोरीमना तहसील के ग्रामपंचायत राणासरकल्ला के लोगों ने ग्राम पंचायत की गैर मुकिन गोचर भूमि को पास ही की ग्राम पंचायत कोलियाणा मे हस्तांतरण किए जाने के विरोध में मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आपत्ति दर्ज करवाई. लोगों ने राणासरकल्ला ग्राम पंचायत की गैर मुकीन गोचर भूमि को यथावत रखने की मांग की.
पढ़ें: स्कूल में छात्र की पिटाई के विरोध में जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग
जिले के धोरीमना तहसील के ग्राम पंचायत राणासरकल्ला राजस्व ग्राम राणासरकल्ला के खसरा नंबर 311, 312 किस्म श्मशान गैर मुकिन मूल ग्राम पंचायत के साथ यथावत रखने की मांग को लेकर मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने आए ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत कोलियाणा का अलग से सृजन होने पर उक्त ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि लगभग 3 हजार बीघा है. इसमें श्मशान की भूमि, गोचर ,गैर मुकिन भूमि है.
जबकि ग्राम पंचायत राणासरकल्ला मे सरकारी भूमि केवल 500 बीघा रही है ग्राम पंचायत राणासरकल्ला से विभाजित हुए ग्राम पंचायत कोलियाणा मे पहले से ही विभाजन के समय से राणासरकल्ला से 6 से गुना अधिक सरकारी भूमि उपलब्ध है. बावजूद इसके राणासरकल्ला के खसरा संख्या 311 ,312 की भूमि को कोलियाणा ग्राम पंचायत में हस्तांतरण किया जा रहा है जोकि राणासरकल्ला के ग्रामीणों के साथ अन्याय है. ऐसे में हमने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राणासरकल्ला के खसरा नंबर 311, 312 कि सरकारी भूमि को यथावत रखने की मांग रखी.