बाड़मेर. प्रदेशभर में नए वित्तीय वर्ष में शराब के आवंटन को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हर बार की तरह इस बार भी लॉटरी के जरिए ही शराब की दुकानों का आवंटन किया जाएगा. शराब की दुकानों के आवंटन को लेकर प्रक्रिया बुधवार को शुरू होगी जो 27 फरवरी तक चलेगी.
बता दें कि कोई भी इच्छुक आबकारी विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. इस बार जिले में देसी मदिरा के लिए 167 समूह निर्धारित किए गए हैं जबकि बाड़मेर, बालोतरा शहर में अग्रेंजी मदिरा में 18 समूह निर्धारित किए गए हैं. आबकारी विभाग की ओर से इस बार नई नीति के तहत देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों का आवंटन किया जाएगा. आवेदन को लेकर फिलहाल ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है जो 27 फरवरी तक चलेगी. इसके बाद 3 मार्च को ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पढ़ें- बाड़मेर: बाड़े में बंधी बकरियों को आदमखोर जानवरों ने बनाया निवाला, 6 की मौत
जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक 7 मार्च को लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा. जिसके जरिए जिले में शराब की दुकानों का आवंटन किया जाएगा. शराब की दुकानों को लेकर हर बार की तरह इस बार भी आवेदकों में क्रेज देखा जा रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महिलाओं के नाम से भी दुकाने आवंटन के लिए आवेदन किया जा रहा है.