बाड़मेर. जिले की ग्रामीण थाना इलाके के नांद गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे दो भाई चपेट में आ गए. जिसमें से एक भाई की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरे भाई को मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ेंः पहलू खां मॉब लिंचिंग केस : बरी किए 6 आरोपी को जमानती वारंट से किया तलब
जानकारी के मुताबिक नाद गांव के रहने वाले तगाराम और पोकराराम खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बारिश का दौर शुरू हो गया. बारिश में भीगने से बचने के लिए दोनों खेजड़ी के पेड़ के नीचे चले गए. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तगाराम की मौके पर मौत हो गई. जबकि पोखराराम को इलाज के लिए बाड़मेर के अस्पताल में लाया गया है.