बाड़मेर. जिले के हरसाणी फांटे के पास मंगलवार रात सिणधरी से जैसलमेर की तरफ जा रही कार गाय को बचाने के चक्कर में पलट गई. हादसे में कार में सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, जैसलमेर की रहने वाली मूमल लक्षिता सोनी सहित दो अन्य लोग जख्मी हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. वहीं, पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
दरअसल, ग्रामीण थाना अंतर्गत हरसाणी फांटे के पास मंगलवार रात सिणधरी से जैसलमेर की तरफ जा रही एक कार के सामने अचानक गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में कार असंतुलित होकर पलट गई. सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त घटनाक्रम की जानकारी जुटाई. मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहींं, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
पढ़ें: लूट नहीं दरिंदगी करने के लिए किया गया था युवती का अपहरण, पीड़िता ने किया खुलासा
प्रेम कुमार सोनी ने बताया कि उनकी बहन और पत्नी और दोस्त मुकेश लोहार के साथ किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर जैसलमेर की तरफ लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि वह खुद कार चला रहे थे. बाड़मेर से करीब 10 किलोमीटर दूर निकले ही थे कि अचानक कार के सामने गाय आ गई. गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी असंतुलन होकर पलट गई. जिसमें मेरे दोस्त मुकेश की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को चोटें आई हैं. ग्रामीण थाना के हेड कांस्टेबल बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.