बाड़मेर. जिले के ग्रामीण थाना इलाके में जालीपा के पास एक दर्दनाक रोड हादसे में एक व्यक्ति की मौत (Road Accident In Barmer) हो गई. जैसलमेर की तरफ से आ रही पिकअप की बस से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हुए है. घायलों में एक की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उसे बाड़मेर रेफर किया गया है.
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं इस हादसे के बाद मोर्चरी के बाहर मृतक के परिवार जनों के साथ समाज के लोगों की भीड़ जमा हो गई है. मृतक की पहचान रमेश उर्फ दोसु खान (27) के रूप में हुई है. वही घायलों में खवाड खा (25) गम्भीर रुप से घायल हुआ जिसे बाड़मेर रेफर किया गया है. अकबर खा (19) और सदाम खान भी घायल हुए है. लेकिन इनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.
पढ़ें: Road Accident In Barmer : बाड़मेर में ट्रैक्टर और कार की टक्कर, कार जलकर राख...3 लोग घायल
ग्रामीण थाना के सब इंस्पेक्टर पुरखाराम के अनुसार बाड़मेर से जैसलमेर की तरफ जा रही पिकअप गाड़ी (Collision Between Bus And Pickup) का जालीपा कपूरडी के पास सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि तीन लोग घायल हैं. वही पुलिस का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना के कारणों की जांच की जा रही है.