ETV Bharat / state

बाड़मेर में अधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर कोरोना को लेकर दी जानकारी - बाड़मेर में प्रेस वार्ता

बाड़मेर में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग की संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित की गई. जिसमें अधिकारियों ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी.

बाड़मेर में प्रेस वार्ता, बाड़मेर जिला मुख्यालय, corona virus news , rajasthan news, barmer news, बाड़मेर में कोरोना वायरस
कोरोना को लेकर दी जानकारी
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 11:35 PM IST

बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग की संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की. जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी और प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने कोरोना से बचाव को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी.

अधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर कोरोना को लेकर दी जानकारी

अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जारी लॉक डाउन से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के लिए टीमें बनाया गया है. जिसमें अब तीन स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस के अधिकारी भी होंगे. जो कंट्रोल रूम पर बैठेंगे और अलग-अलग पारी में ड्यूटी पर रहेंगे.

पढ़ेंः कोरोना काल में भाजपा अध्यक्ष की अपील, 1 करोड़ भाजपा कार्यकर्ता 5 करोड़ गरीबों को कराएं भोजन

उन्होंने बताया कि हमारे यहां कुल 13 नाके जो दूसरे राज्यों और जिलों से एंट्री होती है. उन नाकों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल प्रशिक्षण करने के बाद वाहन अंदर आएगा. उसके लिए हमने एक टोकन सिस्टम की व्यवस्था की है, जिससे उसे जिले में प्रवेश करने के बाद उपखंड स्तर पर बार-बार मेडिकल प्रशिक्षण नहीं करवाना पड़े और वाहन में बैठे यात्रियों को गंतव्य पहुंचा सके.

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी ने कहा कि पूरे जिले में पुलिस जिला प्रशासन के साथ मिलकर कानून व्यवस्था अच्छे से संचालित की जा रही है. साथ ही बताया कि अलग-अलग जगहों पर नाके और पुलिस टीमों को लगाया गया है. वहीं धारा 144 के अंतर्गत अब तक कुल 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ेंः COVID-19 UPDATE: कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, भीलवाड़ा में 1 की मौत, कुल संक्रमित संख्या 40

प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग कोरोना से लड़ रहा है. बाड़मेर में स्थिति नियंत्रण में है. वहीं सोमवार तक 25 सैंपल लिए थे जो कि सब नेगेटिव है.

डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि गुरुवार को हमने बाड़मेर में 6 और बालोतरा से 1 सैंपल लिए है. उनको जोधपुर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. साथ ही बताया कि नाकों पर हमारी 13 टीमें है. जिन्होंने 4 दिन में कुल 15 हजार लोगों की स्क्रीनिंग कर दी है. जिनमें भी संदिग्ध जो सामने आ रहे हैं उन्हें स्ट्रिक्टली होम आइसोलेशन पर रहने की हिदायत दी जा रही है.

बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग की संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की. जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी और प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने कोरोना से बचाव को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी.

अधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर कोरोना को लेकर दी जानकारी

अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जारी लॉक डाउन से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के लिए टीमें बनाया गया है. जिसमें अब तीन स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस के अधिकारी भी होंगे. जो कंट्रोल रूम पर बैठेंगे और अलग-अलग पारी में ड्यूटी पर रहेंगे.

पढ़ेंः कोरोना काल में भाजपा अध्यक्ष की अपील, 1 करोड़ भाजपा कार्यकर्ता 5 करोड़ गरीबों को कराएं भोजन

उन्होंने बताया कि हमारे यहां कुल 13 नाके जो दूसरे राज्यों और जिलों से एंट्री होती है. उन नाकों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल प्रशिक्षण करने के बाद वाहन अंदर आएगा. उसके लिए हमने एक टोकन सिस्टम की व्यवस्था की है, जिससे उसे जिले में प्रवेश करने के बाद उपखंड स्तर पर बार-बार मेडिकल प्रशिक्षण नहीं करवाना पड़े और वाहन में बैठे यात्रियों को गंतव्य पहुंचा सके.

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी ने कहा कि पूरे जिले में पुलिस जिला प्रशासन के साथ मिलकर कानून व्यवस्था अच्छे से संचालित की जा रही है. साथ ही बताया कि अलग-अलग जगहों पर नाके और पुलिस टीमों को लगाया गया है. वहीं धारा 144 के अंतर्गत अब तक कुल 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ेंः COVID-19 UPDATE: कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, भीलवाड़ा में 1 की मौत, कुल संक्रमित संख्या 40

प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग कोरोना से लड़ रहा है. बाड़मेर में स्थिति नियंत्रण में है. वहीं सोमवार तक 25 सैंपल लिए थे जो कि सब नेगेटिव है.

डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि गुरुवार को हमने बाड़मेर में 6 और बालोतरा से 1 सैंपल लिए है. उनको जोधपुर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. साथ ही बताया कि नाकों पर हमारी 13 टीमें है. जिन्होंने 4 दिन में कुल 15 हजार लोगों की स्क्रीनिंग कर दी है. जिनमें भी संदिग्ध जो सामने आ रहे हैं उन्हें स्ट्रिक्टली होम आइसोलेशन पर रहने की हिदायत दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.