बालोतरा (बाड़मेर). जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर विश्राम मीणा रविवार देर रात पचपदरा पहुंचे. जहां उनका बालोतरा उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार और पचपदरा तहसीलदार नरेश सोनी ने स्वागत किया.
जानकारी के अनुसार शनिवार को देर रात बाड़मेर जिला कलेक्टर अंशदीप का तबादला निर्देशक सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग पदेन संयुक्त सचिव राजस्थान जयपुर कर दिया गया था. वहीं अब विश्राम मीणा को अतिरिक्त आयुक्त ईजीएस जयपुर से जिला कलेक्टर बाड़मेर लगाया गया है.
नवनियुक्त जिला कलेक्टर मीणा के जयपुर से पचपदरा पहुंचने पर बालोतरा एसडीएम रोहित कुमार और पचपदरा तहसीलदार नरेश सोनी ने अगवानी की. इस दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने मौजूद अधिकारियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली.
पढ़ें: लॉकडाउन: डीजीपी ने राजधानी में कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का किया दौरा
वहीं उपखण्ड स्तर पर पहुंचे कोरोना संदिग्ध लोगों के बारे में फीडबैक भी लिया. कलेक्टर मीणा ने अन्य राज्यों से आने वालों की मेडिकल जांच को लेकर एसडीएम रोहित कुमार से जानकारी ली. पदभार ग्रहण करने से पहले कोरोना को लेकर नवनियुक्त जिला कलक्टर विश्राम मीणा गंभीर दिखे. देखा जाए तो जिले में अभी तक एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है. जो भी संदिग्ध व्यक्ति सामने आए हैं, उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.