बालोतरा. जिले में बुधवार को सरकारी नाहटा अस्पताल के पार्किंग में एक नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई. बाइक पार्क करने आए एक युवक ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी और इसकी सूचना अस्पताल के कर्मचारियों दी. इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मासूम के शरीर पर कांटे चुभने से गहरे जख्म हैं. सूचना मिलने पर बालोतरा पुलिस भी मौके पर पहुंची.
कपड़े की पोटली में थी नवजात : पार्किंग कार्मिक जबराराम ने बताया कि बुधवार दोपहर एक युवक ने पार्किंग से बच्ची के रोने की आवाज सुनी. टिन शेड के पोल पर बंधे कपड़े की पोटली में देखा तो उसमें नवजात बच्ची थी. इसकी सूचना पुलिस को देकर आनन फानन में नवजात को अस्पताल में भर्ती करवाया है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
कांटे चुभने से शरीर पर जख्म : शिशु रोग विशेषज्ञ कमल मूंदड़ा ने मुताबिक नवजात बच्ची एक दिन की है और 2 किलो 200 ग्राम वजन है. बच्ची के हाथ पैर पर किसी हॉस्पिटल का निशान नहीं है, ऐसे में माना जा रहा है कि बच्ची का जन्म घर पर ही हुआ है. कांटे चुभने की वजह से नवजात बच्ची के शरीर पर बहुत सारे जख्म हैं. इसे एसएनसीयू (विशेष नवजात चिकित्सा इकाई) में भर्ती किया गया, जहां बच्ची का उपचार चल रहा है. फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर है.
पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज : अस्पताल के पार्किंग में नवजात बच्ची के मिलने की सूचना पर बालोतरा डीएसपी नीरज शर्मा और थानाधिकारी उगमराज सोनी भी मौके पर पहुंचे. पूरे मामले की जानकारी लेकर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.