ETV Bharat / state

नाबालिग आत्महत्या प्रकरण : परिवार ने दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप, कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा गांव SP के पास पहुंच गया - बाड़मेर में अपराध

बाड़मेर की सदर थाना क्षेत्र में नाबालिग आत्महत्या प्रकरण में नया मोड़ आ गया है. पीड़ित परिवार के साथ गांव के लोग अब इस बात की मांग कर रहे हैं कि मामले में पीड़िता के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उसे ब्लैकमेल किया गया. जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली. लिहाजा पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है, इसीलिए गांव के लोगों ने अब पीड़ित परिवार के साथ एसपी से मुलाकात की है.

twist in barmer rape case
दुष्कर्म मामले में नया मोड़
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 5:11 PM IST

बाड़मेर. नाबालिग की आत्महत्या और दुष्कर्म के आरोप के मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से खफा परिवार के साथ पूरा गांव साथ आ गया है. बाड़मेर के दर्जनों बड़े-बुजुर्गों ने आज सोमवार को एसपी से मुलाकात कर पूरे मामले की जांच के साथ ही आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.

जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को नाबालिग लड़की घर से लापता हो गई थी. उसके बाद कई घंटों तक परिवार के लोग ढूंढते रहे, लेकिन आखिर में नाबालिग का शव 22 तारीख को पानी के टांके में मिला. जिस पर परिवार के लोगों ने कुछ लोगों पर ब्लैकमेल कर बलात्कार का शक जताया था. जिसको लेकर परिवार के लोगों ने शुरू में ही पुलिस से मांग की थी कि कॉल डिटेल की जांच की जाए, ताकि मामले का खुलासा हो सके. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित परिवार ने कुछ दिन पहले डिप्टी से मुलाकात कर दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी.

पढ़ें : जयपुरः 2 दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आज गांव के लोगों ने पीड़ित परिवार का साथ देते हुए एसपी से मुलाकात कर इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने पीड़ित परिवार और गांव के लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

गौरतलब है कि सदर थाने क्षेत्र में 22 जुलाई को टांके के पास एक शव मिला था. जिसके बाद से ही परिवार के लोगों को शक था कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है. परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि नाबालिग को फोन करके बहला-फुसलाकर बुलाया गया और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इतना ही नहीं, उसे ब्लैकमेल भी किया गया, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है. इसी बात से पीड़ित परिवार खफा है.

बाड़मेर. नाबालिग की आत्महत्या और दुष्कर्म के आरोप के मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से खफा परिवार के साथ पूरा गांव साथ आ गया है. बाड़मेर के दर्जनों बड़े-बुजुर्गों ने आज सोमवार को एसपी से मुलाकात कर पूरे मामले की जांच के साथ ही आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.

जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को नाबालिग लड़की घर से लापता हो गई थी. उसके बाद कई घंटों तक परिवार के लोग ढूंढते रहे, लेकिन आखिर में नाबालिग का शव 22 तारीख को पानी के टांके में मिला. जिस पर परिवार के लोगों ने कुछ लोगों पर ब्लैकमेल कर बलात्कार का शक जताया था. जिसको लेकर परिवार के लोगों ने शुरू में ही पुलिस से मांग की थी कि कॉल डिटेल की जांच की जाए, ताकि मामले का खुलासा हो सके. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित परिवार ने कुछ दिन पहले डिप्टी से मुलाकात कर दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी.

पढ़ें : जयपुरः 2 दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आज गांव के लोगों ने पीड़ित परिवार का साथ देते हुए एसपी से मुलाकात कर इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने पीड़ित परिवार और गांव के लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

गौरतलब है कि सदर थाने क्षेत्र में 22 जुलाई को टांके के पास एक शव मिला था. जिसके बाद से ही परिवार के लोगों को शक था कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है. परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि नाबालिग को फोन करके बहला-फुसलाकर बुलाया गया और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इतना ही नहीं, उसे ब्लैकमेल भी किया गया, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है. इसी बात से पीड़ित परिवार खफा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.