बालोतरा (बाड़मेर). केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश में लागू किए गए नागरिकता संशोधित बिल को लेकर जहां देश में बवाल मचा हुआ है. वहीं इस बिल के समर्थन में बालोतरा शहर में एक विशाल समर्थन रैली का आयोजन किया गया. रैली का शुभारंभ शहर के हनुमंत भवन से किया गया.
जहां पर राष्ट्रवादी संगठनों के विभिन्न पदाधिकारियों ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए बिल के बारे में जानकारी दी और महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का समस्त शहर वासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया. देश में शांति व्यवस्था में बाधा बनने वाले समाज कंटकों के खिलाफ कार्रवाई कर देश में अमन चैन बनाए रखने का आग्रह किया. इस बिल से किसी भी भारतीय को कोई नुकसान नहीं होगा और आने वाले अल्पसंख्यक शरणार्थियों के लिए नागरिकता लेने में सुविधा रहेगी. रैली हनुमंत पवन से प्रारंभ होकर नयापुरा, गौर का चौक, कचहरी रोड होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची. जहां पर धन्यवाद पत्र का वाचन कर उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संदेश सौंपा गया.
पढ़ेंः ख्वाजा की दरगाह पर मुस्लिम समाज ने काले झंडे लगाकर CAA का किया विरोध, बाजुओं पर काली पट्टी भी बांधी
इस अवसर पर पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, सनातन धर्म सभा समिति के अध्यक्ष आसुराम सुथार, विश्व हिंदू परिषद के पुरुषोत्तम गोयल, मुकेश गोयल उत्तम सिंह राजपुरोहित, महेंद्र अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान, पूर्व पालिका अध्यक्ष पारसमल भंडारी, कल्याणपुर प्रधान हरि सिंह उमरलाई, श्याम सिंह मेवानगर, युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री खेताराम प्रजापत, युवा मोर्चा प्रभारी वरुण धनाडीया, भाजपा नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, रमेश गुप्ता, भरत मोदी, भवानीशंकर गौड़, नगर पार्षद नगराज प्रजापत, पुष्प राज चोपड़ा, कांतिलाल घांची, रोहित जैन, हनुमान घांची, हीरालाल गोयल, नैनाराम सुंदेशा, हितेश पटेल, अरुण सालेचा, मुकेश सेठिया, रमेश वैष्णव, बजरंग गौड़, राजेशपूरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.