बाड़मेर: जिले से सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा. तंज तीर चलाए और कांग्रेस के "घरेलू विवाद" को नाटक करार दिया. गहलोत vs पायलट की रार को खेल करार दिया. प्रदेश सरकार के मंत्रियों को पैसा बटोरने वाले कहा और मोदी सरकार की सफलताओं के कसीदे पढ़े.
लूट में लगे हैं मंत्री: बाड़मेर में मीडिया से बातचीत के दौरान चौधरी ने राजस्थान सरकार के विधायकों और मंत्रियों पर बड़े आरोप लगाए. कहा- मंत्री से लेकर विधायक पैसे बटोरने में लगे हैं. हर कोई चाहता है कि अगले 1-2 साल में जितना पैसे बटोर सकते हैं, उतना बटोर लें. मंत्री से लेकर विधायक भ्रष्टाचार में डूबे हैं और इसका खामियाजा राजस्थान की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
मोदी सरकार कर रही है काम: कैलाश चौधरी के मुताबिक केन्द्र सरकार लोगों की भलाई के लिए काम तो कर रही है लेकिन प्रदेश सरकार उसे लेकर निराशावादी रवैया अपनाए हुए है. प्रदेश के किसानों के मसले को भी राज्य सरकार ठीक से डील नहीं कर रही है.
पश्चिमी राजस्थान के अकाल पर भी बोले कैलाश: पश्चिमी राजस्थान में अकाल के हालातों पर भी कैलाश चौधरी बोले. उन्होंने इसे लेकर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया. कहा- मैंने राजस्थान सरकार से अपील की है कि वह तुरंत गिरदावरी रिपोर्ट बनाकर भेजे ताकि किसानों के लिए मोदी सरकार कुछ राहत दे सके, जिसे लेकर प्रदेश सरकार इच्छुक कम दिख रही है. मंत्री के मुताबिक सरकार बनाने की जुगत में लगे CM गहलोत अन्य परेशानियों पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं.