ETV Bharat / state

गहलोत-पायलट के बीच जारी है नूरा कुश्ती का खेल, मंत्री भी हैं भ्रष्ट : कैलाश चौधरी - केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का बड़ा हमला

कांग्रेस में मुख्यमंत्री गहलोत बनाम पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट को लेकर रस्साकशी जग जाहिर है और विपक्षी पार्टियां अकसर इसको मुद्दा बनाकर फिक्र जताती भी रहती हैं. चिंता व्यक्त करने वालों में मंत्री कैलाश चौधरी का नाम जुड़ गया है. जिन्होंने कांग्रेस की खेमेबाजी को किस्सा कुर्सी का नाम दिया और आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के मंत्री भ्रष्ट हैं.

modi minister attacks gehlot
मोदी के मंत्री का गहलोत सरकार पर तंज
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Aug 25, 2021, 2:32 PM IST

बाड़मेर: जिले से सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा. तंज तीर चलाए और कांग्रेस के "घरेलू विवाद" को नाटक करार दिया. गहलोत vs पायलट की रार को खेल करार दिया. प्रदेश सरकार के मंत्रियों को पैसा बटोरने वाले कहा और मोदी सरकार की सफलताओं के कसीदे पढ़े.

गहलोत Vs पायलट पर बोले मोदी के मंत्री

चुनावी ड्यूटी का चक्कर : चुनाव अधिकारी का फरमान...PRO लगाएंगे उंगली पर निशान, कैसे छपेंगी सरकार की खबरें !

लूट में लगे हैं मंत्री: बाड़मेर में मीडिया से बातचीत के दौरान चौधरी ने राजस्थान सरकार के विधायकों और मंत्रियों पर बड़े आरोप लगाए. कहा- मंत्री से लेकर विधायक पैसे बटोरने में लगे हैं. हर कोई चाहता है कि अगले 1-2 साल में जितना पैसे बटोर सकते हैं, उतना बटोर लें. मंत्री से लेकर विधायक भ्रष्टाचार में डूबे हैं और इसका खामियाजा राजस्थान की जनता को भुगतना पड़ रहा है.

मोदी सरकार कर रही है काम: कैलाश चौधरी के मुताबिक केन्द्र सरकार लोगों की भलाई के लिए काम तो कर रही है लेकिन प्रदेश सरकार उसे लेकर निराशावादी रवैया अपनाए हुए है. प्रदेश के किसानों के मसले को भी राज्य सरकार ठीक से डील नहीं कर रही है.

पश्चिमी राजस्थान के अकाल पर भी बोले कैलाश: पश्चिमी राजस्थान में अकाल के हालातों पर भी कैलाश चौधरी बोले. उन्होंने इसे लेकर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया. कहा- मैंने राजस्थान सरकार से अपील की है कि वह तुरंत गिरदावरी रिपोर्ट बनाकर भेजे ताकि किसानों के लिए मोदी सरकार कुछ राहत दे सके, जिसे लेकर प्रदेश सरकार इच्छुक कम दिख रही है. मंत्री के मुताबिक सरकार बनाने की जुगत में लगे CM गहलोत अन्य परेशानियों पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं.

बाड़मेर: जिले से सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा. तंज तीर चलाए और कांग्रेस के "घरेलू विवाद" को नाटक करार दिया. गहलोत vs पायलट की रार को खेल करार दिया. प्रदेश सरकार के मंत्रियों को पैसा बटोरने वाले कहा और मोदी सरकार की सफलताओं के कसीदे पढ़े.

गहलोत Vs पायलट पर बोले मोदी के मंत्री

चुनावी ड्यूटी का चक्कर : चुनाव अधिकारी का फरमान...PRO लगाएंगे उंगली पर निशान, कैसे छपेंगी सरकार की खबरें !

लूट में लगे हैं मंत्री: बाड़मेर में मीडिया से बातचीत के दौरान चौधरी ने राजस्थान सरकार के विधायकों और मंत्रियों पर बड़े आरोप लगाए. कहा- मंत्री से लेकर विधायक पैसे बटोरने में लगे हैं. हर कोई चाहता है कि अगले 1-2 साल में जितना पैसे बटोर सकते हैं, उतना बटोर लें. मंत्री से लेकर विधायक भ्रष्टाचार में डूबे हैं और इसका खामियाजा राजस्थान की जनता को भुगतना पड़ रहा है.

मोदी सरकार कर रही है काम: कैलाश चौधरी के मुताबिक केन्द्र सरकार लोगों की भलाई के लिए काम तो कर रही है लेकिन प्रदेश सरकार उसे लेकर निराशावादी रवैया अपनाए हुए है. प्रदेश के किसानों के मसले को भी राज्य सरकार ठीक से डील नहीं कर रही है.

पश्चिमी राजस्थान के अकाल पर भी बोले कैलाश: पश्चिमी राजस्थान में अकाल के हालातों पर भी कैलाश चौधरी बोले. उन्होंने इसे लेकर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया. कहा- मैंने राजस्थान सरकार से अपील की है कि वह तुरंत गिरदावरी रिपोर्ट बनाकर भेजे ताकि किसानों के लिए मोदी सरकार कुछ राहत दे सके, जिसे लेकर प्रदेश सरकार इच्छुक कम दिख रही है. मंत्री के मुताबिक सरकार बनाने की जुगत में लगे CM गहलोत अन्य परेशानियों पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं.

Last Updated : Aug 25, 2021, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.