बाड़मेर. मेडिकल कॉलेज बनने के बाद से ही जिला राजकीय अस्पताल में लगातार व्यवस्थाएं बेहतर हो रही है. इसी कड़ी में अब जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र की दूसरी मंजिल पर 90 लाख की लागत से मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट जल्द बनेगी. वहीं वर्तमान में जिला अस्पताल में एमसीएच सेंटर में शिशुओं के लिए पर्याप्त वार्ड नहीं है. मेडिकल कॉलेज की पॉलिसी के मापदंड के अनुसार एनएचसी में पर्याप्त जगह नहीं होने से एक -एक बेड पर तीन-तीन बच्चों को भर्ती करना पड़ रहा था. ऐसे में अब न्यू बोर्न केयर सेंटर बढ़ने से अब राहत मिलेगी.
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मसूरिया ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर में बहुत जल्द मदर न्यू बोर्न केयर सेंटर बनेगा. इसके लिए नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से 16 बेड के एमएमसीयू 90 लाख रुपए की लागत आएगी. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया जारी हो चुकी है.
पढ़ेंः नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस का मंथन शुरू, जिला प्रभारी ही तय करेंगे टिकटें
अब जल्द ही इसका काम शुरू होगा. बता दें कि वर्तमान न्यू बोर्न बेबी की मां के लिए एसएनसीयू वार्ड के बाहर ही रुकने की व्यवस्था है. ऐसे में नवजात की मां के लिए स्पेशल केयर की सुविधा नहीं हो पा रही है. ऐसे में नए वार्ड बनने के बनने से शिशु के साथ मां को भी रखा जाएगा. ताकि शिशु और मां की बेहतर देखभाल की जा सके.