ETV Bharat / state

पाकिस्तान से थार एक्सप्रेस के जरिए भारत आए यात्रियों से 3 लाख 26 हजार की कस्टम ड्यूटी वसूली - पाकिस्तान-भारत थार एक्सप्रेस

थार एक्सप्रेस के बंद होने की खबरों के बीच भारत-पाक सीमा पर स्थित उन्नाव रेलवे स्टेशन पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने शनिवार रात पाकिस्तान से थार लिंक एक्सप्रेस द्वारा भारत आए यात्रियों के सामान की गहनता से तलाशी ली. जिसके फलस्वरूप यात्रियों से 3 लाख 26 हजार रुपये की कस्टम ड्यूटी वसूली गई.

rajasthan news, बाड़मेर में थार एक्सप्रेस के यात्रियों से वसूली
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 11:55 PM IST

बाड़मेर. मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तान से आई थार लिंक एक्सप्रेस ट्रेन से भारत आए कुल 165 यात्रियों के सामान की गहनता से तलाशी ली गई. जिसके फलस्वरूप गोधरा (गुजरात) निवासी 28 यात्रियों के कब्जे से अत्यधिक मात्रा में कपड़े, कॉस्मेटिक, मसाले इत्यादि बरामद हुए.

उन्नाव रेलवे स्टेशन पर थार एक्सप्रेस से भारत आए यात्रियों से से लाखों की वसूली

वहीं, इनका मूल्य भारतीय मूल्य के एक अंतरराष्ट्रीय यात्री हेतु निर्धारित सीमा शुल्क से 50 हजार अधिक होने के कारण इस पर कुल 3 लाख 26 हजार रुपये का सीमा शुल्क इन यात्रियों से वसूला गया. थार एक्सप्रेस के बंद होने की खबरों के बीच रेल यात्री कल यानी शनिवार को अत्यधिक सामान लेकर भारत के मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. जिनको देखते ही कस्टम अधिकारी सतर्क हो गए थे. कस्टम के सहायक आयुक्त एमएल शेरा के अनुसार थार एक्सप्रेस से आने वाले गोधरा निवासी यात्री मुनाफा कमाने के चक्कर में अक्सर अपने साथ अत्यधिक मात्रा में सामान ले आते हैं. जिसके कारण कस्टम जांच में भी समय औसत से अधिक लग जाता है.

पढ़ें: जयपुर: चाकसू में फाटक तोड़ती हुई जीप इंदौर-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से टकराई...उड़े परखच्चे

जबकि कोई भी यात्री अपने साथ व्यापार हेतु माल ना तो ला सकता है और ना ही वह व्यापार हेतु माल पाकिस्तान ले जा सकता है. बावजूद इसके अगर कोई यात्री ऐसा करता है तो उसका माल जब्त हो सकता है और जुर्माना पेनाल्टी लगाई जाती है. विशेष परिस्थितियों में ऐसे यात्रियों को गिरफ्तार किया जा सकता है एवं सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धारा 135 के तहत उसे 3 से 7 वर्ष तक की सजा भी हो सकती है.

बाड़मेर. मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तान से आई थार लिंक एक्सप्रेस ट्रेन से भारत आए कुल 165 यात्रियों के सामान की गहनता से तलाशी ली गई. जिसके फलस्वरूप गोधरा (गुजरात) निवासी 28 यात्रियों के कब्जे से अत्यधिक मात्रा में कपड़े, कॉस्मेटिक, मसाले इत्यादि बरामद हुए.

उन्नाव रेलवे स्टेशन पर थार एक्सप्रेस से भारत आए यात्रियों से से लाखों की वसूली

वहीं, इनका मूल्य भारतीय मूल्य के एक अंतरराष्ट्रीय यात्री हेतु निर्धारित सीमा शुल्क से 50 हजार अधिक होने के कारण इस पर कुल 3 लाख 26 हजार रुपये का सीमा शुल्क इन यात्रियों से वसूला गया. थार एक्सप्रेस के बंद होने की खबरों के बीच रेल यात्री कल यानी शनिवार को अत्यधिक सामान लेकर भारत के मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. जिनको देखते ही कस्टम अधिकारी सतर्क हो गए थे. कस्टम के सहायक आयुक्त एमएल शेरा के अनुसार थार एक्सप्रेस से आने वाले गोधरा निवासी यात्री मुनाफा कमाने के चक्कर में अक्सर अपने साथ अत्यधिक मात्रा में सामान ले आते हैं. जिसके कारण कस्टम जांच में भी समय औसत से अधिक लग जाता है.

पढ़ें: जयपुर: चाकसू में फाटक तोड़ती हुई जीप इंदौर-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से टकराई...उड़े परखच्चे

जबकि कोई भी यात्री अपने साथ व्यापार हेतु माल ना तो ला सकता है और ना ही वह व्यापार हेतु माल पाकिस्तान ले जा सकता है. बावजूद इसके अगर कोई यात्री ऐसा करता है तो उसका माल जब्त हो सकता है और जुर्माना पेनाल्टी लगाई जाती है. विशेष परिस्थितियों में ऐसे यात्रियों को गिरफ्तार किया जा सकता है एवं सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धारा 135 के तहत उसे 3 से 7 वर्ष तक की सजा भी हो सकती है.

Intro:बाड़मेर

थार लिंक एक्सप्रेस पाक से भारत आए यात्रियों से 3लाख 26हजार की कस्टम ड्यूटी वसूली

थार एक्सप्रेस के बंद होने की खबरों के बीच भारत पाक सीमा पर स्थित उन्नाव रेलवे स्टेशन पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने शनिवार रात पाकिस्तान से आए था लेकर एक्सप्रेस ट्रेन से भारत आए यात्रियों के सामान की गहनता से तलाशी ली जिसके फलस्वरूप यात्रियों से 3 लाख 26 हजार रुपए की कस्टम ड्यूटी वसूली गई।


Body:शनिवार शनिवार रात मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तान से आई थार लिंक एक्सप्रेस ट्रेन से भारत आए कुल 165 यात्रियों के सामान की गहनता से तलाशी ली गई जिसके फलस्वरूप गोधरा गुजरात निवासी 28 यात्रियों के कब्जे से अत्याधिक मात्रा में कपड़े कॉस्मेटिक मसाले इत्यादि बरामद हुए जिनका मूल्य भारतीय मूल्य के एक अंतरराष्ट्रीय यात्री हेतु निर्धारित सूट सीमा से 50हजार कहीं अधिक होने के कारण इस पर कुल 3लाख 26हजार रुपये का सीमा शुल्क इन यात्रियों से वसूला गया। थार एक्सप्रेस के बंद होने की खबरों के बीच रेल यात्री कल अत्याधिक सामान लेकर भारत के मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे जिन को देखते ही कस्टम अधिकारी सतर्क गए थे कस्टम के सहायक आयुक्त एम एल शेरा के अनुसार थार एक्सप्रेस से आने वाले गोधरा निवासी यात्री मुनाफा कमाने के चक्कर में अक्सरतया अपने साथ अत्यधिक मात्रा में सामान ले आते हैं जिसके कारण कस्टम जांच में भी समय औसत से अधिक लग जाता है


Conclusion:जबकि कोई भी यात्री अपने साथ व्यापार हेतु माल ना तो ला सकता है और ना ही वह व्यापार हेतु माल पाकिस्तान ले जा सकता है फिर भी अगर कोई यात्री ऐसा करता है तो उसका माल जप्त हो सकता है और जुर्माना व प्लेंटी लगाई जाती है विशेष परिस्थितियों में ऐसे यात्रियों को गिरफ्तार किया जा सकता है एवं सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धारा 135 के तहत उसे 3 से 7 वर्ष तक की सजा भी हो सकती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.