बाड़मेर. जिले के शिव इलाके में शनिवार को एक शराब ठेकेदार को गाड़ी से उतारकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. गाड़ियों में सवार होकर आए 12 से ज्यादा लोगों ने पहले ठेकेदार की जमकर पिटाई की और उसके बाद गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
पढ़ें- सवाई माधोपुर: कथित रूप से गलत वैक्सीन लगाने को लेकर युवकों ने की डॉक्टर से मारपीट
शराब के ठेके पर बैठा एक शख्स इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि तीन गाड़ियों में सवार होकर आए करीब 12 से अधिक लोगों ने पहले शराब ठेकेदार समुंदर सिंह को गाड़ी से नीचे उतारा और इसके बाद उसके बाद जमकर मारपीट की. इसके बाद हमलावरों ने ठेकेदार के गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
पीड़ित शराब ठेकेदार समुंदर सिंह के अनुसार करीब 12 से अधिक लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. घटना में उनका दोनों पैर और एक हाथ फ्रैक्चर हो गया. घायल ठेकेदार का इलाज बाड़मेर के एक अस्पताल में जारी है. वहीं, ठेकेदार का आरोप है कि आरोपी एक लाख की नगदी लेकर फरार हो गए.
अभी तक नहीं दी गई रिपोर्ट
जांच अधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि अभी तक ठेकेदार की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. लेकिन इससे पहले देर रात शराब ठेके पर हमले की रिपोर्ट दी गई थी. उन्होंने बताया कि शराब ठेके पर हमले के मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
शुक्रवार को भी आरोपियों ने की थी मारपीट
बता दें, इस घटना से पहले आरोपियों ने शुक्रवार को ठेकेदार के शराब दुकान में भी तोड़फोड़ की थी. इसको लेकर ठेकेदार ने बिलाड़ा थाना में एक रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया था कि शुक्रवार को जब वे शराब की दुकान पर गाड़ी खाली करवा रहे थे तो 3 गाड़ी में सवार होकर 15 आरोपी आए और उनके साथ मारपीट की.
अगर दुकान चलानी है तो हफ्ता देना पड़ेगा
ठेकेदार ने रिपोर्ट में बताया था कि सभी आरोपी धारदार हथियार, लाठियां और देसी कट्टे से लैस थे. आरोपियों ने आकर दुकान का घेराव किया और दुकान को बंद करने को कहा. उन्होंने कहा कि अगर दुकान चलानी है तो हमसे अनुमति लेनी होगी और हफ्ता देना पड़ेगा.
बीचबचाव करने वालों के साथ भी मारपीट
ठेकेदार की ओर से मना करने के बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और दुकान में रखा 10 हजार रुपए ले लिया. साथ ही आरोपियों ने शराब लूट कर दुकान में तोड़फोड़ की. इस बीच दुकान मालिक ने बीचबचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. इस मामले में ठेकेदार ने शुक्रवार को बिलाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.