बाड़मेर. जिले के पाबूजी गौशाला के संचालक दयालपुरी महाराज की खुदकुशी मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने ग्रामीण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं, पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. बाड़मेर पुलिस उपाधीक्षक आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि दांता के पाबूजी गोशाला के संचालक दयालपुरी महाराज ने खुदकुशी कर ली थी.
इससे पहले उन्होंने एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उन्होंने एक महिला समेत तीन लोगों पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था. उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ जिन तीन लोगों पर उन्होंने आरोप लगाया है, उनके खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, दयालपुरी महाराज के आत्महत्या करने की जानकारी मिलने के बाद हमीरपुरा मठ के महंत नारायणपुरी और गंगागिरी मठ के खुशाल गिरी महाराज समेत संत समाज के लोग भी जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे.
इसे भी पढ़ें - ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, हत्यारा निकला गांव का हिस्ट्रीशीटर, कहा- गफलत में गई युवक की जान
इस दौरान हमीरपुरा मठ के महंत नारायण पुरी महाराज ने बताया कि दयालपुरी महाराज ने अपना पूरा जीवन गो सेवा को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. दयालपुरी महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कुछ लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. ऐसे में हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - दरअसल, सोशल मीडिया पर संत दयालपुरी महाराज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि संत ने ये वीडियो खुदकुशी करने से पहले बनाया था. वहीं, इस वायरल वीडियो में संत ने एक महिला समेत तीन लोगों पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है.