बाड़मेर. जिले के एमबीसी गर्ल्स कॉलेज में स्पीक मेक विरासत सीरीज के कार्यक्रम के अंतर्गत मशहूर मोहिनीअट्टम नृत्य का आयोजन हुआ. कलाकारों ने अपने नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. नृत्य मलिका का मंचन किया गया डॉ. नीना प्रसाद ने गंगा दृश्य का नृत्य द्वारा मार्मिक प्रस्तुतीकरण किया. इसी कड़ी में उन्होंने वंदे मातरम पर मोहिनीअट्टम शैली में नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित विद्यार्थियों तथा आमजन को मंत्रमुग्ध कर दिया.
नीना प्रसाद ने अपने संवाद के द्वारा इस नृत्य की शैली तथा विरासत के बारे में सभी को जानकारी दी. उन्होंने छात्राओं की जिज्ञासाओं का नृत्य मुद्राओं द्वारा समाधान भी किया. नीना प्रसाद के साथ माधवन शेरा, उमा अरुणा तथा चंद्र कुमार ने वाद्य यंत्रों वायलिन, मृदंग व कर्नाटक की शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को नई ऊंचाइयां प्रदान किया.
पढ़ें- दूल्हे के पिता ने पेश की मिसाल, दहेज में मिल रहे 31 लाख रुपयों से भरी थाली वापस लौटाई
नीना प्रसाद ने केरल राज्य की मोहिनीअट्टम नृत्य की शैली के बारे में जानकारी दी एवं उसकी विभिन्न मुद्राओं के बारे में भी दर्शकों को अवगत करवाया. इसके साथ ही रामसेतु की रचना नृत्य के रूप में प्रस्तुत की जिसे देखकर दर्शकगण मंत्रमुग्ध हो गए.