बाड़मेर. विधानसभा जयपुर से बाड़मेर लौटे विधायक मेवाराम जैन ने शनिवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उसके साथ ही उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं विधायक मेवाराम जैन ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनकी कुशल क्षेम पूछ कर उनसे सरकार की ओर से निशुल्क जांचे और दवाई मिल रही है, इस बारे में भी जानकारी ली.
उसके बाद विधायक मेवाराम जैन ने कोविड-19 का टीका लगवाया और उनके साथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके आसेरी, नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने भी कोविड-19 का टीका लगाया.
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि जयपुर से कल रात को ही बाड़मेर लौटा हूं और आते ही आज मैंने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाएं देखी है. व्यवस्थाएं अच्छी है और मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली है. उन्होंने अस्पताल में किसी भी तरह की समस्या के बारे में शिकायत नहीं मिली है.
पढ़ें- दौसा युवती हत्याकांड: लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई, महिला और कोतवाली थाना प्रभारी लाइन हाजिर
उन्होंने कहा कि मैंने भी आज कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है और आमजन से भी अपील करूंगा कि कोविड-19 के टीकाकरण चरण में जैसे-जैसे बारी आए उस हिसाब से कोविड-19 का अवश्य लगाएं. उन्होंने कहा कि कई प्रदेशों में कोविड-19 का असर बढ़ रहा है. ऐसे में राजस्थान सरकार पूरी तरह सतर्क है, उन्होंने कहा कि बाड़मेर के लोगों से मैं अपील करना चाहूंगा कि कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करें और इसमें किसी तरह की लापरवाही ना बरतें.