ETV Bharat / state

अजय माकन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने के बाद विधायक मेवाराम जैन बोले- मंत्री बनने की रेस में नहीं हूं

author img

By

Published : Jul 6, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 3:44 PM IST

राजस्थान में कांग्रेस के सियासी घमासान के बीच बाड़मेर जिले के तीन विधायक दिल्ली में प्रभारी अजय माकन से मुलाकात के बाद कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले.

mevaram jain,  Rajasthan Politics
विधायक मेवाराम जैन

बाड़मेर. राजस्थान में कांग्रेस की सियासी घमासान के बीच बाड़मेर जिले के तीन विधायक दिल्ली में प्रभारी अजय माकन से मुलाकात के बाद कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिले.

इन तीनों विधायकों में से एक विधायक मेवाराम जैन आज बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रभारी अजय माकन से मिले हैं. उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री नहीं बनना है. जब उनसे यह पूछा गया कि पिछली सरकार में बाड़मेर जिले से दो मंत्री थे तो उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि इस सरकार में भी बाड़मेर को और प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए.

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन से खास वार्ता

मेवाराम जैन ने कहा कि हमने प्रभारी अजय माकन से भी मुलाकात की है. भविष्य में जिलाध्यक्ष और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी हमारी बातचीत हुई है. हालांकि यह शिष्टाचार मुलाकात है. कांग्रेस पार्टी कैसे मजबूत हो, इसी को लेकर हमारी मुलाकात प्रभारी अजय माकन से हुई थी. कल हमने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी तीनों विधायकों ने एक साथ मुलाकात की थी.

पढ़ें- संघ पर आंच से सियासी उबाल, निंबाराम प्रकरण में राजेन्द्र राठौड़ बोले- सरकार ने कुत्सित प्रयास किया तो ईंट से ईंट बजा देंगे

कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन साफ तौर पर तो कुछ भी नहीं बोल रहे. लेकिन इशारों-इशारों में यह जरूर कह रहे हैं कि भविष्य में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में बाड़मेर जिले से एक और मंत्री होना चाहिए. वह कौन हो सकता है इसके नाम पर मेवाराम जैन खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.

मेवाराम जैन बोले- मैं नहीं बनना चाहता मंत्री

जब मेवाराम से पूछा कि क्या आपने अजय माकन और मुख्यमंत्री से मंत्री बनने को लेकर मुलाकात की है. तो उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री नहीं बनना है.

लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं मेवाराम जैन

कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन बाड़मेर विधानसभा से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. इससे पहले गहलोत सरकार में विधायक थे. इसके बाद जब राजस्थान में कांग्रेस महज 21 सीटों पर सिमट गई थी तब भी बाड़मेर से मेवाराम जैन ने जीत दर्ज की थी. तीसरी बार 2018 में भी मेवाराम जैन ने जीत दर्ज की है.

बाड़मेर. राजस्थान में कांग्रेस की सियासी घमासान के बीच बाड़मेर जिले के तीन विधायक दिल्ली में प्रभारी अजय माकन से मुलाकात के बाद कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिले.

इन तीनों विधायकों में से एक विधायक मेवाराम जैन आज बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रभारी अजय माकन से मिले हैं. उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री नहीं बनना है. जब उनसे यह पूछा गया कि पिछली सरकार में बाड़मेर जिले से दो मंत्री थे तो उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि इस सरकार में भी बाड़मेर को और प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए.

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन से खास वार्ता

मेवाराम जैन ने कहा कि हमने प्रभारी अजय माकन से भी मुलाकात की है. भविष्य में जिलाध्यक्ष और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी हमारी बातचीत हुई है. हालांकि यह शिष्टाचार मुलाकात है. कांग्रेस पार्टी कैसे मजबूत हो, इसी को लेकर हमारी मुलाकात प्रभारी अजय माकन से हुई थी. कल हमने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी तीनों विधायकों ने एक साथ मुलाकात की थी.

पढ़ें- संघ पर आंच से सियासी उबाल, निंबाराम प्रकरण में राजेन्द्र राठौड़ बोले- सरकार ने कुत्सित प्रयास किया तो ईंट से ईंट बजा देंगे

कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन साफ तौर पर तो कुछ भी नहीं बोल रहे. लेकिन इशारों-इशारों में यह जरूर कह रहे हैं कि भविष्य में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में बाड़मेर जिले से एक और मंत्री होना चाहिए. वह कौन हो सकता है इसके नाम पर मेवाराम जैन खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.

मेवाराम जैन बोले- मैं नहीं बनना चाहता मंत्री

जब मेवाराम से पूछा कि क्या आपने अजय माकन और मुख्यमंत्री से मंत्री बनने को लेकर मुलाकात की है. तो उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री नहीं बनना है.

लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं मेवाराम जैन

कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन बाड़मेर विधानसभा से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. इससे पहले गहलोत सरकार में विधायक थे. इसके बाद जब राजस्थान में कांग्रेस महज 21 सीटों पर सिमट गई थी तब भी बाड़मेर से मेवाराम जैन ने जीत दर्ज की थी. तीसरी बार 2018 में भी मेवाराम जैन ने जीत दर्ज की है.

Last Updated : Jul 6, 2021, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.