बाड़मेर. राजस्थान में कांग्रेस की सियासी घमासान के बीच बाड़मेर जिले के तीन विधायक दिल्ली में प्रभारी अजय माकन से मुलाकात के बाद कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिले.
इन तीनों विधायकों में से एक विधायक मेवाराम जैन आज बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रभारी अजय माकन से मिले हैं. उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री नहीं बनना है. जब उनसे यह पूछा गया कि पिछली सरकार में बाड़मेर जिले से दो मंत्री थे तो उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि इस सरकार में भी बाड़मेर को और प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए.
मेवाराम जैन ने कहा कि हमने प्रभारी अजय माकन से भी मुलाकात की है. भविष्य में जिलाध्यक्ष और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी हमारी बातचीत हुई है. हालांकि यह शिष्टाचार मुलाकात है. कांग्रेस पार्टी कैसे मजबूत हो, इसी को लेकर हमारी मुलाकात प्रभारी अजय माकन से हुई थी. कल हमने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी तीनों विधायकों ने एक साथ मुलाकात की थी.
कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन साफ तौर पर तो कुछ भी नहीं बोल रहे. लेकिन इशारों-इशारों में यह जरूर कह रहे हैं कि भविष्य में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में बाड़मेर जिले से एक और मंत्री होना चाहिए. वह कौन हो सकता है इसके नाम पर मेवाराम जैन खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.
मेवाराम जैन बोले- मैं नहीं बनना चाहता मंत्री
जब मेवाराम से पूछा कि क्या आपने अजय माकन और मुख्यमंत्री से मंत्री बनने को लेकर मुलाकात की है. तो उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री नहीं बनना है.
लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं मेवाराम जैन
कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन बाड़मेर विधानसभा से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. इससे पहले गहलोत सरकार में विधायक थे. इसके बाद जब राजस्थान में कांग्रेस महज 21 सीटों पर सिमट गई थी तब भी बाड़मेर से मेवाराम जैन ने जीत दर्ज की थी. तीसरी बार 2018 में भी मेवाराम जैन ने जीत दर्ज की है.