बाड़मेर. कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना से बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए शहरी क्षेत्रों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. मुख्यमंत्री गहलोत के इस आदेश को पूरा करने के लिए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने 1 लाख मास्क आमजन में बांटने का अभियान शुरू किया है.
विधायक जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप एक लाख मास्क बनाए गए हैं जिन्हें में से 50 हजार शहरी क्षेत्र में और 50 हजार ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर वितरित किए जाएंगे. जिसको लेकर विधायक ने मंगलवार को अपने कार्यकर्ताओं और पार्षदों को मास्क देकर अभियान की शुरुआत की. पार्षद और पार्टी के कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर आमजन में यह मास्क वितरित करेंगे.
ये पढ़ेंः CM गहलोत ने कोरोना संक्रमण को लेकर की समीक्षा बैठक, युद्ध स्तर पर काम के दिए निर्देश
वहीं विधायक मेवाराम जैन ने इस दौरान एक हजार मास्क बीएसएफ जवानों के लिए अधिकारियों को सुपुर्द किए. विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि जिस तरह से लॉकडाउन की पालना की जा रही है, इसी तरह से आगामी कुछ दिन और हमें पालना करनी होगी. आमजन से अपील है कि बिना काम घरों से ना निकले अति आवश्यक काम हो तो ही अपने घर से बाहर निकले.
ये पढ़ें: बीकानेर : कोतवाली थाने में लगी दूसरी सैनिटाइजर मशीन
वहीं नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बताया कि विधायक मेवाराम जैन ने नगर परिषद को मास्क को डोर टू डोर वितरण करने की जिम्मेदारी दी है. इसको लेकर बुधवार को नगर परिषद के सभी पार्षदों और कार्यकर्ताओं को मास्क उपलब्ध करवाए गए हैं. आगामी दिनों में डोर टू डोर जाकर वितरण किए जाएंगे. इसके साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जाएगा.
बता दें विधायक मेवाराम जैन ने एक लाख मास्क उपलब्ध करवाए हैं जो आगामी कुछ मास्क और सैनिटाइजर डोर टू डोर वितरित किए जाएंगे इसके साथ ही एक हजार मास्क बीएसएफ के जवानों के लिए अधिकारियों को उपलब्ध करवाए गए हैं.