ETV Bharat / state

सिवाना की पेयजल समस्या को लेकर विधायक हमीरसिंह भायल ने विधानसभा में उठाई आवाज - MLA Hamir Singh Bhayal

राजस्थान विधान सभा में बजट अधिवेशन की अनुदान मांग संख्या 27 पेयजल पर चर्चा के दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने विधान सभा क्षेत्र की पानी की समस्या को लेकर पुरजोर मांग रखी. सिवाना में पानी नहीं होने से आमजन 12 दिन से धरने पर बैठे हैं, विधायक ने आरोपी लगया की इतने दिनों से पानी की समस्या को लेकर धरना चल रहा हैं पर आज तक सिवाना कोई भी प्रशासनिक अधिकारी सुनवाई करने या वार्ता करने धरना स्थल पर नहीं आया.

राजस्थान समाचार, Rajasthan News
विधायक हमीरसिंह भायल
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 7:05 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). विधान सभा में बजट अधिवेशन की अनुदान मांग संख्या 27 पेयजल पर चर्चा के दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने विधान सभा क्षेत्र की पानी की समस्या को लेकर पुरजोर मांग रखी. सिवाना में पानी नहीं होने से आमजन 12 दिन से धरने पर बैठे हैं, विधायक ने आरोपी लगया की इतने दिनों से पानी की समस्या को लेकर धरना चल रहा हैं पर आज तक सिवाना कोई भी प्रशासनिक अधिकारी सुनवाई करने या वार्ता करने धरना स्थल पर नहीं आया.

सदन में बोले विधायक हमीरसिंह भायल

सिवाना विधायक ने विधान सभा में बजट अधिवेशन में बोलते हुए कहा कि सिवाना की सबसे महत्वपूर्ण योजना पोकरण-फलसूंड-बायतु-बालोतरा-सिवाना है, जिसमें अंतिम छोर सिवाना आता है, जंहा पर इस योजना का पानी नहीं पहुंच पाया है, विधायक ने प्रत्येक गांव का नाम लेकर विधान सभा में बोला कि इन गांवों की स्थति पानी को लेकर बेकाबू हो रखी है. विधायक ने कहा कि सिवाना का जलदाय विभाग कर्मचारी और अधिकारी विहीन है, एक भी अधिकारी न तो योजना में हैं और ना ही लोकल कार्यालय में हैं, सिर्फ पंप ड्राइवर पोकरराम देवासी पूरा काम देख रहा है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा बजट सत्र: अशोक गहलोत ने चिकित्सा, शिक्षा, खेल, कृषि और दूसरे क्षेत्रों के लिए की अहम घोषणाएं

विधायक ने बताया कि सिवाना भी बाड़मेर जिले का एक भाग है और बाड़मेर राजस्थान में ही है. सिणधरी के 13 गांव जो नर्मदा प्रोजक्ट से जुड़े हैं उनमें आज दिन तक कोई काम नहीं हुआ है. उन गांवों में पीने का पानी कैसे देंगे, धरती का पानी रसातल पहुंच गया, बरसात होती नहीं है, सिवाना विधान सभा में पानी को लेकर बहुत बड़ी समस्या हो रही है. सभी निर्माणधीन उच्च जलाशय अधूरे, मुख्य हेडल पॉइंट जो सिवाना में बन रहा है वह भी अपूर्ण हैं. वहीं, कार्य दो वर्ष से बन्द पड़ा है, मुख्य पाईप लाईन 12 किलोमीटर अधूरी पड़ी है.

सिवाना (बाड़मेर). विधान सभा में बजट अधिवेशन की अनुदान मांग संख्या 27 पेयजल पर चर्चा के दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने विधान सभा क्षेत्र की पानी की समस्या को लेकर पुरजोर मांग रखी. सिवाना में पानी नहीं होने से आमजन 12 दिन से धरने पर बैठे हैं, विधायक ने आरोपी लगया की इतने दिनों से पानी की समस्या को लेकर धरना चल रहा हैं पर आज तक सिवाना कोई भी प्रशासनिक अधिकारी सुनवाई करने या वार्ता करने धरना स्थल पर नहीं आया.

सदन में बोले विधायक हमीरसिंह भायल

सिवाना विधायक ने विधान सभा में बजट अधिवेशन में बोलते हुए कहा कि सिवाना की सबसे महत्वपूर्ण योजना पोकरण-फलसूंड-बायतु-बालोतरा-सिवाना है, जिसमें अंतिम छोर सिवाना आता है, जंहा पर इस योजना का पानी नहीं पहुंच पाया है, विधायक ने प्रत्येक गांव का नाम लेकर विधान सभा में बोला कि इन गांवों की स्थति पानी को लेकर बेकाबू हो रखी है. विधायक ने कहा कि सिवाना का जलदाय विभाग कर्मचारी और अधिकारी विहीन है, एक भी अधिकारी न तो योजना में हैं और ना ही लोकल कार्यालय में हैं, सिर्फ पंप ड्राइवर पोकरराम देवासी पूरा काम देख रहा है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा बजट सत्र: अशोक गहलोत ने चिकित्सा, शिक्षा, खेल, कृषि और दूसरे क्षेत्रों के लिए की अहम घोषणाएं

विधायक ने बताया कि सिवाना भी बाड़मेर जिले का एक भाग है और बाड़मेर राजस्थान में ही है. सिणधरी के 13 गांव जो नर्मदा प्रोजक्ट से जुड़े हैं उनमें आज दिन तक कोई काम नहीं हुआ है. उन गांवों में पीने का पानी कैसे देंगे, धरती का पानी रसातल पहुंच गया, बरसात होती नहीं है, सिवाना विधान सभा में पानी को लेकर बहुत बड़ी समस्या हो रही है. सभी निर्माणधीन उच्च जलाशय अधूरे, मुख्य हेडल पॉइंट जो सिवाना में बन रहा है वह भी अपूर्ण हैं. वहीं, कार्य दो वर्ष से बन्द पड़ा है, मुख्य पाईप लाईन 12 किलोमीटर अधूरी पड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.