ETV Bharat / state

बाड़मेर अस्पताल को मिली बड़ी सौगात, विधायक ने फीता काटकर किया ऑटोमेटिक लॉन्ड्री मशीन का विधिवत शुभारंभ - बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय

राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड की ओर से ऑटोमेटिक लॉन्ड्री मशीन भेंट की गई. बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मंगलवार फीता काटकर मशीन की विधिवत शुरूआत की. इस ऑटोमेटिक लॉन्ड्री मशीन की लागत 45.50 लाख है और इसमें प्रतिदिन 1500 बेडशीट की धुलाई की जा सकेगी.

Automatic Laundry Machine, Barmer Government Hospital
बाड़मेर अस्पताल को मिली बड़ी सौगात
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 9:17 AM IST

बाड़मेर. राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड की ओर से ऑटोमेटिक लॉन्ड्री मशीन भेंट की गई. बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मंगलवार फीता काटकर मशीन की विधिवत शुरूआत की. इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु, उप सभापति सुरतान सिंह, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरके आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसुरिया, साउथ वेस्ट माइनिंग सीएसआर हेड अनिता छंगाणी उपस्थित रहे.

बाड़मेर अस्पताल को मिली बड़ी सौगात

इस ऑटोमेटिक लॉन्ड्री मशीन की लागत 45.50 लाख है और इसमें प्रतिदिन 1500 बेडशीट की धुलाई की जा सकेगी. विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि अस्पताल में बेडशीट की धुलाई और उसे अस्पताल के परिसर में खुला सुखाया जाता था. जिसकी वजह से गंदगी फैल रही थी और संक्रमण फैलने का भी खतरा था. ऐसे में साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड की ओर से 45.50 लाख की लागत की ऑटोमेटिक लॉन्ड्री मशीन भेंट की गई.

पढ़ें- ऑक्सीजन ट्रांसपोर्टेशन की चेन को मजबूत बनाने के लिए 13 टैंकर्स उपलब्ध करवाएगा बाड़मेर, सुनिये हरीश चौधरी ने क्या कहा

यह मशीन शुरू हो गई है. अब अस्पताल परिसर में बेडशीट को लेकर गंदगी से छुटकारा मिलेगा. साथ ही संक्रमण फैलने का भी खतरा कम होगा. बाड़मेर जिला कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि अस्पताल में ऑटोमेटिक लॉन्ड्री मशीन भेंट की गई है. इससे बेडशीट की धुलाई के कार्य को गति मिलेगी.

बाड़मेर. राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड की ओर से ऑटोमेटिक लॉन्ड्री मशीन भेंट की गई. बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मंगलवार फीता काटकर मशीन की विधिवत शुरूआत की. इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु, उप सभापति सुरतान सिंह, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरके आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसुरिया, साउथ वेस्ट माइनिंग सीएसआर हेड अनिता छंगाणी उपस्थित रहे.

बाड़मेर अस्पताल को मिली बड़ी सौगात

इस ऑटोमेटिक लॉन्ड्री मशीन की लागत 45.50 लाख है और इसमें प्रतिदिन 1500 बेडशीट की धुलाई की जा सकेगी. विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि अस्पताल में बेडशीट की धुलाई और उसे अस्पताल के परिसर में खुला सुखाया जाता था. जिसकी वजह से गंदगी फैल रही थी और संक्रमण फैलने का भी खतरा था. ऐसे में साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड की ओर से 45.50 लाख की लागत की ऑटोमेटिक लॉन्ड्री मशीन भेंट की गई.

पढ़ें- ऑक्सीजन ट्रांसपोर्टेशन की चेन को मजबूत बनाने के लिए 13 टैंकर्स उपलब्ध करवाएगा बाड़मेर, सुनिये हरीश चौधरी ने क्या कहा

यह मशीन शुरू हो गई है. अब अस्पताल परिसर में बेडशीट को लेकर गंदगी से छुटकारा मिलेगा. साथ ही संक्रमण फैलने का भी खतरा कम होगा. बाड़मेर जिला कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि अस्पताल में ऑटोमेटिक लॉन्ड्री मशीन भेंट की गई है. इससे बेडशीट की धुलाई के कार्य को गति मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.