सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना क्षेत्र के पादरु कस्बे में एक नाबालिग लड़की ने खेजड़ी के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि जोगाराम पुत्र नवाराम निवासी पादरु ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी पड़ोसी के खेत में बकरियां चराने गई थी. 9 जुलाई को खेजड़ी के पेड़ पर चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के अनुसार खेजड़ी के पेड़ से लटका हुआ शव मिला. छोटे बच्चों के देखने व चिल्लाने से पास पड़ोस के लोगों ने आकर देखा तो लड़की को खेजड़ी के पेड़ से लटका हुआ पाया. वहीं सूचना पर सिवाना थानाधिकारी तेजूसिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर राजकीय सिवाना अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा बोर्ड बिठाकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है. वहीं आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ. घटना को लेकर सिवाना पुलिस जांच में जुटी है.