बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा उपखंड में मंगलवार को प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने फिल्म पानीपत पर अपना बात रखते हुए कहा कि किसी को भी ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की इजाजत नहीं है.
वहीं उन्होंने कहा कि जो भी ऐसा करता है उन्हें समझना चाहिए, देश मे ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की जो परंपरा छेड़ी गई है वो निंदनीय है. पूर्व में भी फ़िल्म निर्माताओं ने तथ्यों के साथ फेरबदल कर जनता के सामने पेश करने का प्रयास किया जा रहा है यह बर्दाश्त नहीं होगी. सरकार ऐसी फिल्मों पर बैन करें, फिल्म को लेकर जनाक्रोश जायज है. फिल्म निर्माता भविष्य में ऐसे बिना आधार की फिल्में न बनाए ऐसे प्रयास किये जाने चाहिए.
पढ़ेंः चूरू: फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण का विरोध
बता दें कि पानीपत फिल्म को लेकर विरोध किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि फिल्म में महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत ढंग से दिखाया गया है, इसलिए इस विवादित फिल्म को तत्काल बैन किया जाए. हिंदू राजाओं के जीवन चरित्र को गलत दिखाने का प्रयास किया है. पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल को लालची शासक के रूप में दर्शाने को लेकर प्रदेश ही नहीं देशभर के लोगों में गुस्सा है और लोग सड़कों पर उतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी को लेकर लोगों ने फिल्म निर्माता से विवादित सीन को हटाने की मांग की है. वहीं राजस्थान में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.