बाड़मेर. जिला कारागृह बाड़मेर में रविवार को बाड़मेर वृताआधिकारी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में बाड़मेर कोतवाली, सदर, ग्रामीण, महिला थानों के थाना अधिकारियों के साथ ऑपरेशन फ्लैशऑउट के तहत जेल में सर्च ऑपरेशन किया गया. इस दौरान एक बंदी के पास करीबन 20 ग्राम अफीम का दूध मिला है. इसके खिलाफ एक अलग से प्रकरण दर्ज किया गया है.
रविवार को बाड़मेर जिला कारागृह में ऑपरेशन फ्लैशऑउट के तहत वृताआधिकारी महावीर प्रसाद के कई थानों के थानाधिकारी ने जिला कारागृह पहुंचे. पुलिस टीम पहुंचने पर जेल में हड़कंप मच गया. इस दौरान जिला कारागृह के बंदियों और बैरक की गहनता से तलाशी की गई. इस दौरान जिला कारागृह में एक बंदी के पास करीबन 20 ग्राम अफीम का दूध मिला जिसके बाद उसके खिलाफ एक अलग से मामला दर्ज किया गया है.
वृताआधिकारी महावीर प्रसाद बताया कि डीजी जेल की ओर से ऑपरेशन फ्लैश आउट अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत रविवार को जिला कारागृह में औचक निरीक्षण कर बंदियों की और मैरिकों की गहनता से तलाश की गई. तलाशी के दौरान एक बंदी के पास करीबन 20 ग्राम अफीम का दूध मिला है. उसके खिलाफ एक अलग से प्रकरण दर्ज किया गया है.
पढ़ें- बाड़मेर में निर्माणाधीन पानी की टंकी का छज्जा गिरने से 2 मजदूर दबे, एक की मौत
उन्होंने बताया कि बंदी एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में बंद है और उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसके पास ये अफीम का दूध कैसे पहुंचा. उन्होंने बताया कि जिला कारागृह के बंदियों की तलाशी ली गई जिसमें सिर्फ एक बंदी के पास ही करीबन 20 ग्राम अफीम का दूध मिला है. इसके अलावा किसी के पास कुछ नहीं मिला है.
बता दें कि बाड़मेर जिला कारागृह में कुछ दिन पहले ही 2 बंदियों के पास मोबाइल फोन बरामद हुए थे. ऐसे में एक बार फिर अब बंदी के पास अफीम का दूध पहुंचना अपने आप में कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. बरहाल ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत तलाशी के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ है.