ETV Bharat / state

बाड़मेरः कोरोना को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट, गली-मोहल्लों में जाकर मोबाइल टीम ले रही सैंपल - Medical department alert regarding Corona

बाड़मेर में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार गली-मोहल्लों में विशेष कैंप लगाकर लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं.

मोबाइल टीम ले रही है सैंपल, Mobile team is taking sample
मोबाइल टीम ले रही है सैंपल
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:34 PM IST

बाड़मेर. शहर में लगातार कोविड-19 के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. चिकित्सा विभाग की ओर से अब तक 22 हजार 203 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा 742 पहुंच गया है.

मोबाइल टीम ले रही है सैंपल

इस बढ़ते हुए आंकड़े को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. जिससे पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को रोका जा सके. इसके लिए प्रशासन के साथ मिलकर चिकित्सा विभाग की ओर से मोबाइल टीम के जरिए गली-मोहल्ला में जाकर पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं.

पढ़ेंः राजस्थान की रार पर बोले पायलट- मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा

मोबाइल टीम के अधिकारी डॉक्टर कदम जैन ने बताया कि बुधवार को बाड़मेर शहर के गंगा मैया मंदिर में 50 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इन लोगों की सूची पहले से सतर्कता समिति और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से तैयार की गई थी, जिसके बाद इन लोगों को यहां पर बुलाया गया था.

मोबाइल टीम ले रही है सैंपल, Mobile team is taking sample
सैंपल लेने की कार्रवाई में जुटी चिकित्सा विभाग

जैन ने बताया कि लोगों के सैंपल लिए हैं और निर्देश दिया गया है कि जब तक रिपोर्ट नहीं आती, तब तक होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद यह लोग फ्री होंगे. वहीं अगर इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती हैं, तो इन को होम क्वॉरेंटाइन या फिर को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करने की कार्रवाई चिकित्सा विभाग और प्रशासन की ओर से की जाएगी.

पढ़ेंः जोधपुर : पथराव और तोड़फोड़ करने के मामले में 16 गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि लगातार अलग-अलग मोहल्लों में जाकर लोगों के सैंपल ले रहे हैं. जिससे बाड़मेर में बढ़ रहे कोविड-19 के इन मामलों को रोका जा सके. बता दें कि बाड़मेर जिले में अब तक 22 हजार 203 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 742 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से 435 लोग स्वस्थ हो गए हैं. वहीं 282 केस एक्टिव हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं.

बाड़मेर. शहर में लगातार कोविड-19 के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. चिकित्सा विभाग की ओर से अब तक 22 हजार 203 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा 742 पहुंच गया है.

मोबाइल टीम ले रही है सैंपल

इस बढ़ते हुए आंकड़े को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. जिससे पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को रोका जा सके. इसके लिए प्रशासन के साथ मिलकर चिकित्सा विभाग की ओर से मोबाइल टीम के जरिए गली-मोहल्ला में जाकर पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं.

पढ़ेंः राजस्थान की रार पर बोले पायलट- मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा

मोबाइल टीम के अधिकारी डॉक्टर कदम जैन ने बताया कि बुधवार को बाड़मेर शहर के गंगा मैया मंदिर में 50 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इन लोगों की सूची पहले से सतर्कता समिति और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से तैयार की गई थी, जिसके बाद इन लोगों को यहां पर बुलाया गया था.

मोबाइल टीम ले रही है सैंपल, Mobile team is taking sample
सैंपल लेने की कार्रवाई में जुटी चिकित्सा विभाग

जैन ने बताया कि लोगों के सैंपल लिए हैं और निर्देश दिया गया है कि जब तक रिपोर्ट नहीं आती, तब तक होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद यह लोग फ्री होंगे. वहीं अगर इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती हैं, तो इन को होम क्वॉरेंटाइन या फिर को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करने की कार्रवाई चिकित्सा विभाग और प्रशासन की ओर से की जाएगी.

पढ़ेंः जोधपुर : पथराव और तोड़फोड़ करने के मामले में 16 गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि लगातार अलग-अलग मोहल्लों में जाकर लोगों के सैंपल ले रहे हैं. जिससे बाड़मेर में बढ़ रहे कोविड-19 के इन मामलों को रोका जा सके. बता दें कि बाड़मेर जिले में अब तक 22 हजार 203 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 742 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से 435 लोग स्वस्थ हो गए हैं. वहीं 282 केस एक्टिव हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.