बाड़मेर(बालोतरा). अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वुमन ऑन व्हील रैली का आयोजन किया गया. लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने हेतु संपूर्ण भारत में भव्य रैली निकाली गई. उसी के तहत बालोतरा शहर में भी तेरापंथ महिला मंडल व कन्या मण्डल के द्वारा वुमन ऑन व्हील रैली का आयोजन किया गया.
न्यू तेरापंथ भवन में साध्वी रति प्रभा के द्वारा मंगल पाठ के साथ उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार, राष्ट्रीय क्षेत्रीय प्रभारी कनक बैद, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर नीतू चोपड़ा, पूर्व सभापति रतनलाल खत्री, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल,समाजिक सेवा अधिकारी गंगा चौधरी, ओसवाल समाज अध्यक्ष रूपचंद सालेचा, महिला मंडल अध्यक्ष अयोध्या देवी ओस्तवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि इस रैली में महिलाओं और कन्याओं ने नारी शक्ति को जागृत करते हुए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड दर्ज कराने के जोश के साथ सैकड़ों की संख्या में भाग लिया. इस दौरान महिलाओं में जागरूकता लाने के लिए कश्मीर से लिए कन्याकुमारी तक टू व्हीलर पर 18 दिनों में 4600 किलोमीटर की यात्रा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर नीतू चोपड़ा ने महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भर व जागरूकता का संदेश दिया गया.
महिलाओं और कन्याओं को मर्यादा, हिम्मत, के साथ आगे बढ़ने की बात की. उन्होंने कहा कि देश के लिए अपनी आहुति देने के लिए व देश की रक्षा के लिए पुरुष वर्ग को गलत मार्ग हटाने के लिए नारी ने बहुत प्रयास किए हैं. शहर के 20 विद्यालयों के 1100 बालिकाओं सहित महिलाओं ने भाग लिया.