ETV Bharat / state

बाड़मेर में लोक देवता ईलोजी को पहनाया मास्क, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 9:38 PM IST

बाड़मेर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने 1 सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा दिया है. लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग हैं, जो बिना वजह अपने घरों से निकल जाते हैं. ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए लोक देवता ईलोजी की प्रतिमा मास्क पहनाई गई है.

ईलोजी की प्रतिमा मास्क पहनाई, बाड़मेर में कोरोना संक्रमण, Corona infection in Barmer, Eloji statue Wore masks in barmer
ईलोजी को पहनाया गया मास्क

बाड़मेर. कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अनेक बार अपने संबोधन में मास्क, गमछा, आदि पहनने की अपील कर चुके हैं. इंसान तो इंसान विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को भी मास्क पहनाई जाने लगा है. इसी क्रम में ताजा उदाहरण बाड़मेर शहर के सबसे पुराने ढाणी बाजार स्थित लोक देवता ईलोजी की प्रतिमा मास्क पहनाया गया हैं.

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से लगातार बाड़मेर में कोविड-19 के मामलों में बड़ी तेजी से इजाफा हो रहा है. लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग हैं जो, इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. जो लोग बिना मास्क के घर से निकल रहे हैं उन लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्थानीय लोगों ने लोक देवता ईलोजी की प्रतिमा पर मास्क पहना कर आमजन में कोरोनावायरस के बचाव का संदेश दिया गया.

लोगों को जागरूक करने के लिए देवता को पहनाया गया मास्क

स्थानीय लोगों ने बताया कि, बाड़मेर में कुछ दिनों से लगातार जिस तरह से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. उसे देखते हुए प्रशासन ने 1 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया है. लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग हैं, जो मास्क नहीं पहन रहे हैं और अपने घरों से बाहर निकलकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. उन लोगों को जागरूक करने के लिए ही लोक देवता ईलोजी की प्रतिमा तो मास्क पहनाया गया हैं.

ये पढ़ें: बाड़मेर: कोविड-19 सेंटर पर जांच के लिए सैंपल देने आ रहे लोगों की भारी-भीड़

लोगों ने बताया कि जिस इलाके में ईलोजी की प्रतिमा हैं, उसके आसपास भी संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोक देवता को मास्क पहने देख कर लोगों में जागरूकता आएगी और वे मास्क पहनकर घर के बाहर निकलेंगे.

गौरतलब है कि बाड़मेर में लगातार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. बाड़मेर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 464 तक पहुंच गया है. ऐसे में लोक देवता इलोजी की प्रतिमा अब लोगों को प्रेरणा देती नजर आ रही है. मास्क पहनने ईलोजी को देखकर हर कोई अचंभित होने के साथ जागरूकता की नई सीख लेता नजर आ रहा है.

बाड़मेर. कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अनेक बार अपने संबोधन में मास्क, गमछा, आदि पहनने की अपील कर चुके हैं. इंसान तो इंसान विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को भी मास्क पहनाई जाने लगा है. इसी क्रम में ताजा उदाहरण बाड़मेर शहर के सबसे पुराने ढाणी बाजार स्थित लोक देवता ईलोजी की प्रतिमा मास्क पहनाया गया हैं.

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से लगातार बाड़मेर में कोविड-19 के मामलों में बड़ी तेजी से इजाफा हो रहा है. लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग हैं जो, इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. जो लोग बिना मास्क के घर से निकल रहे हैं उन लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्थानीय लोगों ने लोक देवता ईलोजी की प्रतिमा पर मास्क पहना कर आमजन में कोरोनावायरस के बचाव का संदेश दिया गया.

लोगों को जागरूक करने के लिए देवता को पहनाया गया मास्क

स्थानीय लोगों ने बताया कि, बाड़मेर में कुछ दिनों से लगातार जिस तरह से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. उसे देखते हुए प्रशासन ने 1 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया है. लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग हैं, जो मास्क नहीं पहन रहे हैं और अपने घरों से बाहर निकलकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. उन लोगों को जागरूक करने के लिए ही लोक देवता ईलोजी की प्रतिमा तो मास्क पहनाया गया हैं.

ये पढ़ें: बाड़मेर: कोविड-19 सेंटर पर जांच के लिए सैंपल देने आ रहे लोगों की भारी-भीड़

लोगों ने बताया कि जिस इलाके में ईलोजी की प्रतिमा हैं, उसके आसपास भी संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोक देवता को मास्क पहने देख कर लोगों में जागरूकता आएगी और वे मास्क पहनकर घर के बाहर निकलेंगे.

गौरतलब है कि बाड़मेर में लगातार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. बाड़मेर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 464 तक पहुंच गया है. ऐसे में लोक देवता इलोजी की प्रतिमा अब लोगों को प्रेरणा देती नजर आ रही है. मास्क पहनने ईलोजी को देखकर हर कोई अचंभित होने के साथ जागरूकता की नई सीख लेता नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.