धोरीमन्ना (बाड़मेर). राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में एक बार फिर अब आत्महत्याओं की घटनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है. ताजा मामला जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र में सामने आया है, जहां एक विवाहिता ने पहले विषाक्त खाया, जब उससे मौत नहीं हुई तब पानी से भरे टांके में कूद गई. परिजन विवाहिता को टांके से बाहर निकलवा कर धोरीमन्ना अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंचे और मृतका के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. पुलिस घटना की जानकारी पीहर पक्ष को दी है. अब पीहर पक्ष के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दरसअल जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता के टांके में कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है., जहां विवाहिता ने पहले विषाक्त खाया मौत नहीं हुई तो घर के पास पानी से भरे टांके में कूद गई. परिजन विवाहिता को टांके से निकालकर धोरीमन्ना अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- सकरात्मक परिणाम: जागरुकता अभियान से प्रेरित होकर सास ने सरपंच बहू का उठाया घूंघट
घटना की जानकारी के बाद धोरीमन्ना थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी. पुलिस अब पीहर पक्ष के आने का इंतजार कर रही है. पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कानून कार्रवाई कर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपेगी. फिलहाल, मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.