बाड़मेर. पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह नए विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का दामन छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था उसके बाद मानवेंद्र सिंह को कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा के सामने झालरापाटन सीट से चुनाव में उतारा था लेकिन वह हार गए थे लेकिन आज भी झालरापाटन के लोगों के साथ मानवेंद्र का रिश्ता बहुत ज्यादा बना हुआ है.
अब बाड़मेर से मानवेंद्र सिंह के टिकट की घोषणा के बाद झालरापाटन से सैकड़ों लोग मानवेंद्र सिंह के नामांकन के दिन बाड़मेर आएंगे. खुद मानवेन्द्र सिंह ने इस बात को स्वीकार किया है कि उनके पास झालरापाटन के लोगों के फोन आ रहे हैं कि वे उनके लिए प्रचार करने के लिए आना चाहते हैं. मानवेन्द्र अपना नामांकन 8 अप्रैल को दाखिल करेंगे.
मानवेंद्र सिंह और उनकी पत्नी चित्रा सिंह अपनी चुनावी सभा में झालरापाट के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के प्यार को लेकर जिक्र करती रहती हैं.. जिस तरीके से झालरापाटन से मानवेंद्र सिंह को चुनाव में उतर गया तो हमने उस चुनौती को भी स्वीकार किया और वहां के लोगों ने हमें भरपूर प्यार दिया है.जिसके चलते आज भी वहां के लोग हमारे दिल में बसते हैं.
अब वहां के लोग बाड़मेर जैसलमेर में मानवेंद्र सिंह का प्रचार करना चाहते हैं जिसके लिए सैकड़ों लोगों के लगातार फोन आ रहे हैं. मानवेंद्र सिंह के अनुसार 8 तारीख को सैकड़ों लोग झालरापाटन से नामांकन के दिन बाड़मेर आ रहे हैं. गौरतलब है कि वसुंधरा राजे और जसवंत सिंह परिवार की राजनीतिक लड़ाई जगजाहिर है. इसी अदावत के चलते मानवेंद्र सिंह ने वसुंधरा राजे के सामने झालरापाटन से चुनाव लड़ा था.