बालोतरा (बाड़मेर). प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच बालोतरा उपखण्ड में एक और नया मामला सामने आया है. जहां दिल्ली के हॉटस्पॉट क्षेत्र से पचपदरा रिफाइनरी कार्यो को लेकर लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
जानकारी के अनुसार युवक कुछ दिनों पूर्व पचपदरा पहुंचा था. वहीं इस घटना के बाद प्रशासन एक बार फिर से सतर्क हो गया है. चिकित्सा विभाग भी पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री निकाल कर उनके साथ संपर्क में आए लोगों की जांच कर रहा है. साथ ही जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उन इलाकों को सील करके सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है.
तहसीलदार नरेश सोनी, ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरआर सुथार, विजय सिंह ने मौके पर पहुंच लोगों को अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है. बता दें कि दिल्ली से रिफाइनरी में कार्य करने आए युवक को पचपदरा अस्पताल में मेडिकल चेकअप के दौरान पचपदरा चिकित्सा प्रभारी डॉ. दीपक गोयल ने दिल्ली के हॉटस्पॉट क्षेत्र से आने के चलते पहले से ही संदिग्ध मानते हुए उसे बालोतरा स्थित उनके रहवासी होटल में आइसोलेट किया था.
पढ़ें- विधायकों की खरीद-फरोख्त का हो रहा प्रयास, बड़ी तादाद में जयपुर पहुंचा कैश : CM गहलोत
उसे रिफाइनरी में कामकाज पर जाने से रोका गया था. जहां गुरुवार को कोरोना टेस्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. प्रशासन को युवक के पॉजिटिव होने की खबर मिलते ही प्रशासन ने जिस गली में वो रहता था, उसे बेरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया है. साथ ही पूरी गली में सैनिटाइजर का छिड़काव भी कराया गया.