ETV Bharat / state

मालाणी लिग्नाइट व्यापार संघ ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन, RSMM के अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - Barmer hindi news

बाड़मेर में मालाणी लिग्नाइट व्यापार संघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें संघ के अध्यक्ष पवन कुमार भाटी ने बाड़मेर स्थित गिरल एवं सोनड़ी माइंस के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

Barmer news, Malani Lignite Trade Association
मालाणी लिग्नाइट व्यापार संघ का प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 7:50 PM IST

बाड़मेर. मालाणी लिग्नाइट व्यापार संघ के बैनर तले कोयला व्यापारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. जिसके बाद मालाणी लिग्नाइट व्यापार संघ ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की. जिसमें उन्होंने आरएसएमएम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

मालाणी लिग्नाइट व्यापार संघ का प्रेस कॉन्फ्रेंस

मालाणी लिग्नाइट व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन कुमार भाटी ने शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजित की. उन्होंने राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल कि बाड़मेर स्थित गिरल एवं सोनड़ी माइंस के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. भाटी ने कहा कि लगभग 35 व्यापारी आरएसएमएम लिमिटेड की बाड़मेर स्थित गिरल और चौधरी माइन से 2 साल के लिए ईनीलामी के जरिए कोयला खरीदा था. हमारा कार्य 6 माह तक सुचारू रूप से चलता रहा. उसके बाद किसी 1-2 व्यापारी की ओर से आरएसएमएम के अधिकारियों से मिलकर बड़ी सेटिंग से सभी पार्टियों को नुकसान पहुंचा कर सिर्फ 1-2 व्यापारी को फायदा पहुंचाया जा रहा है. वह पार्टी बाजार में खुल्लम-खुल्ला कालाबाजारी कर रही है.

यह भी पढ़ें. रेगिस्तान के ग्रीन मैन का संदेश, कहा-जिसने 2 पौधे नहीं लगाए, उसे जीने का अधिकार नहीं

उन्होंने कहा कि हाल ही में 1 जून से तो आरएसएमएम अपनी सभी हदें पार कर दी और सभी पार्टियों का 1 जून को एडवांस पेमेंट भेजने के बाद भी कोयला नहीं दिया जा रहा है. 1-2 व्यापारियों से मिली भक्ति कर लगातार उन्हें कोयला दिया जा रहा है. जबकि सभी व्यापारियों का करोड़ों रुपए का एडवांस आरएसएमएम मे जमा है और एक -दो व्यापारियों से अधिकारियों की मिलीभगत होने के कारण हम लोगों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है और बाजार में हमारी करोड़ों रुपए की उधारी डूब रही है.

यह भी पढ़ें. World Environment Day 2021: राजस्थान का ऐसा गांव जहां पेड़ काटना तो दूर टहनी तक तोड़ना माना जाता है पाप

उन्होंने कहा कि हम आरएसएमएम कंपनी के उच्च अधिकारियों से भी मिले हैं और 27 तारीख से सोनरी माइंस और पिछ्ली 1 तारीख से गिरल माइंस डिलीवरी ऑर्डर(सीआरओ) रुका हुआ है. उन्होंने कहा कि 1 जून को सभी व्यापारियों ने आरएसएमएम जयपुर में एडवांस पेमेंट करोड़ों रुपए के जमा करवाएं और आरएसएमएम को उसी समय सीआरओ (डिलीवरी ऑर्डर) भेजना होता है लेकिन आरएसएमएम के अधिकारियों ने 1-2 व्यापारी को फायदा देने के लिए उसी को कोयला दे दिया और किसी व्यापारी को आज तक कोयला नहीं दिया गया, जबकि करोड़ों रुपए जमा है सभी व्यापारियों के और किसी को सीआरओ भी जारी नहीं किया गया है.

व्यापारियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हमने सीआरओ जारी करवाने की मांग के संबंध में और आरएसएमएम लिमिटेड के अधिकारियों के भ्रष्टाचार एवं गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के बारे में अवगत करवाया है. उन्होंने कहा कि समय रहते हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम इसको लेकर न्यायिक रास्ता अपनाते हुए कोर्ट जाएंगे.

बाड़मेर. मालाणी लिग्नाइट व्यापार संघ के बैनर तले कोयला व्यापारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. जिसके बाद मालाणी लिग्नाइट व्यापार संघ ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की. जिसमें उन्होंने आरएसएमएम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

मालाणी लिग्नाइट व्यापार संघ का प्रेस कॉन्फ्रेंस

मालाणी लिग्नाइट व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन कुमार भाटी ने शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजित की. उन्होंने राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल कि बाड़मेर स्थित गिरल एवं सोनड़ी माइंस के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. भाटी ने कहा कि लगभग 35 व्यापारी आरएसएमएम लिमिटेड की बाड़मेर स्थित गिरल और चौधरी माइन से 2 साल के लिए ईनीलामी के जरिए कोयला खरीदा था. हमारा कार्य 6 माह तक सुचारू रूप से चलता रहा. उसके बाद किसी 1-2 व्यापारी की ओर से आरएसएमएम के अधिकारियों से मिलकर बड़ी सेटिंग से सभी पार्टियों को नुकसान पहुंचा कर सिर्फ 1-2 व्यापारी को फायदा पहुंचाया जा रहा है. वह पार्टी बाजार में खुल्लम-खुल्ला कालाबाजारी कर रही है.

यह भी पढ़ें. रेगिस्तान के ग्रीन मैन का संदेश, कहा-जिसने 2 पौधे नहीं लगाए, उसे जीने का अधिकार नहीं

उन्होंने कहा कि हाल ही में 1 जून से तो आरएसएमएम अपनी सभी हदें पार कर दी और सभी पार्टियों का 1 जून को एडवांस पेमेंट भेजने के बाद भी कोयला नहीं दिया जा रहा है. 1-2 व्यापारियों से मिली भक्ति कर लगातार उन्हें कोयला दिया जा रहा है. जबकि सभी व्यापारियों का करोड़ों रुपए का एडवांस आरएसएमएम मे जमा है और एक -दो व्यापारियों से अधिकारियों की मिलीभगत होने के कारण हम लोगों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है और बाजार में हमारी करोड़ों रुपए की उधारी डूब रही है.

यह भी पढ़ें. World Environment Day 2021: राजस्थान का ऐसा गांव जहां पेड़ काटना तो दूर टहनी तक तोड़ना माना जाता है पाप

उन्होंने कहा कि हम आरएसएमएम कंपनी के उच्च अधिकारियों से भी मिले हैं और 27 तारीख से सोनरी माइंस और पिछ्ली 1 तारीख से गिरल माइंस डिलीवरी ऑर्डर(सीआरओ) रुका हुआ है. उन्होंने कहा कि 1 जून को सभी व्यापारियों ने आरएसएमएम जयपुर में एडवांस पेमेंट करोड़ों रुपए के जमा करवाएं और आरएसएमएम को उसी समय सीआरओ (डिलीवरी ऑर्डर) भेजना होता है लेकिन आरएसएमएम के अधिकारियों ने 1-2 व्यापारी को फायदा देने के लिए उसी को कोयला दे दिया और किसी व्यापारी को आज तक कोयला नहीं दिया गया, जबकि करोड़ों रुपए जमा है सभी व्यापारियों के और किसी को सीआरओ भी जारी नहीं किया गया है.

व्यापारियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हमने सीआरओ जारी करवाने की मांग के संबंध में और आरएसएमएम लिमिटेड के अधिकारियों के भ्रष्टाचार एवं गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के बारे में अवगत करवाया है. उन्होंने कहा कि समय रहते हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम इसको लेकर न्यायिक रास्ता अपनाते हुए कोर्ट जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.