ETV Bharat / state

बाड़मेर: मरूगंगा के जलस्तर में आई कमी, प्रशासन ने ली राहत की सांस - Barmer luni river news

लूणी नदी रविवार अल सुबह से ही मरूगंगा के बालोतरा पहुंचने के साथ ही उसमे जलस्तर बढ़ रहा था. लेकिन लूणी नदी जलस्तर में कमी आने के बाद प्रशासन व हर किसी ने राहत की सांस ली.

Balotra Luni river water level decrease
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 2:22 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). बालोतरा लूणी नदी जलस्तर में कमी आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. लूणी नदी रविवार अल सुबह से ही मरूगंगा लूणी के पानी के बालोतरा पहुंचने के साथ ही उसमे जलस्तर बढ़ रहा था. लेकिन अब पानी के घटते जलस्तर के बाद हर कोई राहत की सांस लेते नजर आया. वहीं छतरियों के मोर्चे पर बिटीओ पुल की साफ सफाई का कार्य भी नगरपरिषद द्वारा करवाया जा रहा है. परिषद के एसआई की मौजूदगी में पुल में फंसी बबूल की झाड़ियों और अटके कचरे को जेसीबी मशीन और कार्मिकों द्वारा हटाया जा रहा है.

बालोतरा लूणी नदी जलस्तर में कमी

वहीं प्रशासन की ओर से लगातार नदी के पानी से दूर रहने की हिदायत भी दी जा रही है. पुल के दोनों ओर बेरिकेटिंग की हुई है, जिससे कोई भी अपना वाहन दूसरे छोर पर नहीं ले सके. एतिहायत तौर पर पुल से यातयात बन्द है और पैदल आवाजाही को शुरू कर दिया गया है. उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने लूणी नदी के तटों पर बनाए चारो पॉइंट का लगातार निरीक्षण किया और लोगों को पानी से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है.

यह भी पढ़ें - बाड़मेरः अन्नपूर्णा योजना के तहत मिला दूध पीने से 22 बच्चों की बिगड़ी तबीयत...अस्पताल में भर्ती​​​​​​​

जिले की जीवनदायिनी मरूगंगा के आने के बाद से ही लोगो मे खुशी का माहौल है. कल हर कोई स्वागत करते हुए नजर आया. मरूगंगा लूणी नदी का जलस्तर सोमवार सुबह ग्यारह बजे तक पांच फिट रह गया है. जलस्तर घटने के साथ ही नगर परिषद की सफाई शाखा के अध्यक्ष मांगीलाल सांखला के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी बीओटी पुल पर सफाई करके यातायात को सुचारू करवाने में जुट गए. मरूगंगा का वेग धीमा पड़ने से लोगो ने राहत की सांस ली है. पीछे बारिश की कमी और आवक कम पड़ने से लूणी नदी की रफ्तार धीमी पड़ गई है.

बालोतरा (बाड़मेर). बालोतरा लूणी नदी जलस्तर में कमी आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. लूणी नदी रविवार अल सुबह से ही मरूगंगा लूणी के पानी के बालोतरा पहुंचने के साथ ही उसमे जलस्तर बढ़ रहा था. लेकिन अब पानी के घटते जलस्तर के बाद हर कोई राहत की सांस लेते नजर आया. वहीं छतरियों के मोर्चे पर बिटीओ पुल की साफ सफाई का कार्य भी नगरपरिषद द्वारा करवाया जा रहा है. परिषद के एसआई की मौजूदगी में पुल में फंसी बबूल की झाड़ियों और अटके कचरे को जेसीबी मशीन और कार्मिकों द्वारा हटाया जा रहा है.

बालोतरा लूणी नदी जलस्तर में कमी

वहीं प्रशासन की ओर से लगातार नदी के पानी से दूर रहने की हिदायत भी दी जा रही है. पुल के दोनों ओर बेरिकेटिंग की हुई है, जिससे कोई भी अपना वाहन दूसरे छोर पर नहीं ले सके. एतिहायत तौर पर पुल से यातयात बन्द है और पैदल आवाजाही को शुरू कर दिया गया है. उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने लूणी नदी के तटों पर बनाए चारो पॉइंट का लगातार निरीक्षण किया और लोगों को पानी से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है.

यह भी पढ़ें - बाड़मेरः अन्नपूर्णा योजना के तहत मिला दूध पीने से 22 बच्चों की बिगड़ी तबीयत...अस्पताल में भर्ती​​​​​​​

जिले की जीवनदायिनी मरूगंगा के आने के बाद से ही लोगो मे खुशी का माहौल है. कल हर कोई स्वागत करते हुए नजर आया. मरूगंगा लूणी नदी का जलस्तर सोमवार सुबह ग्यारह बजे तक पांच फिट रह गया है. जलस्तर घटने के साथ ही नगर परिषद की सफाई शाखा के अध्यक्ष मांगीलाल सांखला के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी बीओटी पुल पर सफाई करके यातायात को सुचारू करवाने में जुट गए. मरूगंगा का वेग धीमा पड़ने से लोगो ने राहत की सांस ली है. पीछे बारिश की कमी और आवक कम पड़ने से लूणी नदी की रफ्तार धीमी पड़ गई है.

Intro:rj_bmr_luni_jal_kami_avb_rjc10097


मरूगंगा के जलस्तर में आई कमी, प्रशासन ने ली राहत की सांच



बालोतरा- लूनी नदी जलस्तर में कमी आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांच ली। रविवार अल सुबह से ही मरूगंगा लुणी के पानी के बालोतरा पहुंचने के साथ ही उसमे जलस्तर बढ़ रहा था। लेकिन अब पानी के घटते जलस्तर के बाद हर कोई राहत की सांच लेते नजर आया। वही छतरियोंके मोर्चे पर बिटीओ पुल की साफ सफाई का कार्य भी नगरपरिषद द्वारा करवाया जा रहा है। Body:नगरपरिषद के एसआई की मौजूदगी में पुल में फंसी बबूल की झाड़ियों व अटे कचरे को जेसीबी मशीन के सहयोग व कार्मिकों द्वारा हटाया जा रहा है। वही प्रशासन की ओर से लगातार नदी के पानी से दूर रहने की हिदायत भी दी जा रही हैं। पुल के दोनों ओर बेरिकेटिंग की हुई हैं जिससे कोई भी अपना वाहन दूसरे छोर पर नही ले सके। एतिहायत तौर पर पुल से यातयात बन्द है और पैदल आवाजाही को शुरू कर दिया गया हैं। उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने लुणी नदी के तटों पर बनाए चारो पॉइंट का लगातार निरीक्षण किया और लोगो को पानी से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही हैं। बता दे की जिले की जीवनदायिनी मरूगंगा के आने के बाद से ही लोगो मे खुशी का माहौल हैं कल हर कोई स्वागत करते हुए नजर आया था। मरूगंगा लूणी नदी का जलस्तर सोमवार सुबह 11 बजे तक 5 फिट रह गया है। जलस्तर घटने के साथ ही नगर परिषद की सफाई शाखा के अध्यक्ष मांगीलाल सांखला के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी बीओटी पुल पर सफाई करके यातायात को सुचारू करवाने में जुट गए। मरूगंगा का वेग धीमा पड़ने से लोगो ने राहत की सांस ली है। पीछे बारिश की कमी और आवक कम पड़ने से लूणी नदी की रफ्तार धीमी पड़ गई है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.