बाड़मेर. शिव थाना क्षेत्र के काश्मीर गांव के रहने वाले एक प्रेमी युगल ने पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. दोनों काश्मीर गांव के ही रहने वाले थे और एक ही जाति के थे. पुलिस के अनुसार काश्मीर गांव के एक मकान में बने टांके में युवक व युवती के शव मिले. मृतक की पहचान काश्मीर निवासी मेहराराम मेघवाल (25) के रूप में हुई. जबकि 17 साल की नाबालिग भी उसी गांव की ही रहने वाली है.
पुलिस के अनुसार दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लेकिन दोनों के परिजन विवाह के लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में संभवतया दोनों ने यह कदम उठाया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: चूरू: शिक्षक बेटे की मौत के बाद डिप्रेशन में आकर पिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, दो दिन से था लापता
गौरतलब है कि बाड़मेर पिछले दो साल से लगातार आत्महत्याओं के लिए राजस्थान ही नहीं पूरे देश में बदनाम हो रहा है. क्योंकि यहां पर आए दिन प्रेमी युगल आत्महत्या करते रहते हैं. आमतौर पर यह देखा गया है कि सामाजिक बंधन के चलते लड़का और लड़की मिल नहीं पाते, जिसके चलते आत्महत्या का रास्ता अपनाते हैं. कुछ समय पहले स्थानीय पुलिस ने प्रशासन के सहयोग से ग्रामीण इलाकों में विशेष कैंपेनिंग चलाकर लोगों को जागरूक किया था. ताकि आत्महत्या की घटनाएं थम सकें और कुछ समय के लिए थम भी गई थीं. लेकिन अब फिर से दो महीने से लगातार आत्महत्याओं की घटनाओं ने इस तरीके से बड़ी है कि पुलिस और फिर से लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू करने वाली है.