बाड़मेर. पूरे देश में केंद्र सरकार की ओर से की जा रही निजीकरण का जबरदस्त विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को बाड़मेर में ऑनलाइन पॉलिसी बेचने और निजीकरण को बढ़ावा देने सहित अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर LIC अभिकर्ता हड़ताल पर रहे. इस दौरान अभिकर्ताओं ने LIC कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया. भारतीय जीवन बीमा निगम के अध्यक्ष एन आर कुमार के नाम पत्र भेजते हुए मांग की, कि उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई कर उन्हें पूरा किया जाए.
एलआईसी अभिकर्ता संघ के जिलाध्यक्ष भाखर सिंह ने बताया कि लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर मंगलवार हड़ताल और धरना प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के खिलाफ यह प्रदर्शन किया जा रहा है. एजेंट का इंश्योरेंस और कमिशन स्ट्रक्चर दिनो-दिन कम हो रहा है जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है.
पढ़ें- राजस्थान उप चुनाव 2021: आज से नामांकन शुरू, ऑनलाइन भी कर सकेंगे... भाजपा-कांग्रेस ने कसी कमर
उन्होंने कहा कि एलआईसी की ऑनलाइन पॉलिसी बिक्री करके हमारा हक छीन जा रहा है और हमारा कमीशन भी नहीं बढ़ाया जा रहा है. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज बाड़मेर सहित पूरे देश भर में अभिकर्ता हड़ताल पर है.
LIC अभिकर्ताओं की मांग
- डायरेक्ट मार्केटिंग तथा ऑनलाइन बीमा बिक्री पर रिवेट खत्म की जाये.
- अभिकर्ताओ को कमीशन IRDAI द्वारा अनुमोदित पैरों पर दिया जाए सहित अपनी 8 सूत्रीय मांगों है.