बाड़मेर. जिले में जल शक्ति अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिला प्रशासन और वन विभाग की ओर से निर्माणाधीन नंदी गौशाला में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां कार्यक्रम में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया. राज्य में नंदी गौशाला का निर्माण कार्य किया जा रहा है.
पढ़ें- फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं नुसरत जहां, सुषमा स्वराज के निधन से जुड़ा है मामला
जहां करीब पंद्रह सौ पौधे लगाए जाने हैं. साथ ही गौशाला में चारों तरफ तारबंदी होने के साथ ही जमीन समतलीकरण, सड़क निर्माण और पशुओं के लिए दो बड़े चारा डिपो का कार्य निर्माणाधीन है. वहीं गौशाला का कार्य महीने के अंत तक पूरा कर दिया जाएगा. नंदी गौशाला के निर्माण के बाद बाड़मेर शहर में आवारा पशुओं का आतंक खत्म हो जाएगा साथ ही गौशाला में शहर में बेसहारा घूम रही गायों को भी रखा जाएगा.